सोनीपत/समृद्धि पराशर: प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे दिन भी सोनीपत से में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं सोनीपत के गांव खेवड़ा में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने लोगों जनसंवाद किया है और पूर्व सरपंच के बेटे विनय उर्फ मोनू को बीजेपी ज्वाइन करवाई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि मोनू ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन किया है और बहुत सारे लोग मुख्यमंत्री को कह रहे थे कि यह कांग्रेस और बीजेपी में बराबर रहता है.. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद 24 कैरेट का सोना हो गया है।
वही मख्यमंत्री ने विनय के पार्टी में शामिल होने पर उनका और उनके परिवार का स्वागत किया है, और उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी में उनका पूरा मान सम्मान पहले से भी ज्यादा रहेगा। वही मख्यमंत्री ने कहा कि गांव में पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है।
गांव खेवड़ा में आईटीआई का सीएलयू पंचायत द्वारा होना है और सीएलयू होने के बाद गांव में आईटीआई का काम शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने गांव में पशुओं के अस्पताल को लेकर कहा कि उसकी मंजूरी दे दी गई है वह भी जल्दी तैयार हो जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर पीएचसी के लिए स्वास्थ्य विभाग को जमीन ट्रांसफर की जा चुकी है। गांव में संबंधित छोटे-बड़े हर काम को जल्द पूरा करवाने की बात कही है।