कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की जीत पर इंद्री शहर में शहीद उधम सिंह चौक पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर खुशी मनाई व मिठाई बांटी गई । इस मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हरियाणा के अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार ने बताया कि यह जीत श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा का नतीजा है ।
उन्होंने बताया कि भारत की जनता धर्म, जाति एवं भेदभाव की राजनीति से ऊब चुकी है । डॉ० सुनील पंवार ने बताया कि कर्नाटक जीत के बाद सीधे तौर पर संकेत मिल रहे हैं हैं कि अब नफरत का समय समाप्त होगा और हर राज्य में मोहब्बत की दुकान खुलेगी । डॉ० पंवार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विचार के पतन की शुरुआत कर्नाटक से हो चुकी है ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता ने कहा कि कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश कंबोज ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।
इस मौके पर सचिन बुढनपुर, कर्म सिंह खानपुर, धनपत मोर, जसबीर राजेपुर, अंग्रेज सैनी, रतन सिंह कलरी, प्रवीण जावेद खान, रमेश चीमा, ओमपाल मंढान, सुरेश भाटिया, बलबीर बीड भादसो, प्रशांत अरोड़ा, रोहित श्योराण, नरेश संधू, रिजवान अली, प्रिंस कुमार, मोंटी गुढ़ा, राजेश मंढान, भूषण कुमार, संजय चंदेल आदि मौजूद रहे ।