मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले ओपी धनखड़

  • केजरीवाल की पॉल्टिीकल स्टेटमैंट से नहीं चलेगा काम,दुराचरण और
  • भ्रष्टाचार को देना होगा जवाब
  • पूरा देश जानता है कि आप पार्टी ने कैसे दिल्ली की जनता को शराब के नशे
  • में झोंकने का किया था काम
  • पॉलिटिकल स्टेटमैंट से घटनाएं टाली नहीं जा सकती
  • जिले के चार खंडों में चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के शपथ कार्यक्रम में पहुंचे थे धनखड़
  • पंजाब में खिलास्तिानी जिंदाबाद को लेकर हो रही नारेबाजी पर भी दिया धनखड़ ने बयान
  • कहा: पंजाब की सारी घटनाएं सीरिज ऑफ इन्सीडैंट,पंजाब में फिर से सिर उठा रहा है आंतकवाद
  • राहुल गांधी के 52 साल से घर न होने के बयान का भी दिया जवाब कहा: राहुल गांधी घर बसाते तो उनके पास होती सभी चीजें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन के बयान का भी दिया जवाब कहा: एक समय था जब कांग्रेस का मतलब होता था देशभक्ति और त्याग अब कांग्रेस का मतलब है केवल और केवल भ्रष्टाचार
  • कांग्रेस केे समय में सांसद कोटे से मिलती थी रसोई गैस और टेलीफोन सुविधा

झज्जर,हरियाणा: शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकार पर लगाए गए आरोपों का हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल की पॉल्टिीकल स्टेटमैंट से काम नहीं चलेगा। दुराचरण और भ्रष्टाचार का जवाब अदालत और जांच एजेंसी के सामने देना होगा।

धनखड़ सोमवार को जिले की बेरी,मातनहेल,साल्हावास और बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे। बेरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धनखड़ ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि दिल्ली की आप सरकार ने कैसे दिल्ली को शराब के नशे मेें झोंकने का काम किया था।

उन्होंने कहा कि पाल्टिीकल स्टेटमैंट से यह घटनाएं टाली नहीं जा सकती। पंजाब में इन दिनों लग रहे खालिस्तानी जिंदाबाद के नारों को लेकर भी धनखड़ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की सारी घटनाएं सीरीज ऑफ इन्सीडैंट है। इस प्रकार की घटनाओं से लगता है कि आंतकवाद पंजाब मे फिर से सिर उठा रहा है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में हुए अधिवेशन में राहुल गांधी द्वारा 52 साल बाद भी उनके पास घर नहीं होने वाले बयान पर भी धनखड़ ने चुटकी ली।

उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी घर बसाते तो उनके पास सभी चीजें होती। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन द्वारा अपनी पार्टी को देशभक्ति,त्याग,बलिदान,निर्भयता और अनुशासन बताए जाने वाले बयान पर धनखड़ ने कहा कि एक समय था जब कांग्रेस का मतलब देशभक्ति और त्याग होता था,लेकिन अब कांगे्रस का मतलब केवल और केवल भ्रष्टाचार है।

कांग्रेसियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके राज मेंं देश के लोगों को रसोई गैस और टेलीफोन सुविधा भी सांसद कोटे से ही मिल पाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *