चंडीगढ़/समृद्धि पराशर : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं।

आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस सहित INLD ने सरकार के इस फैसले की निंदा की है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा है कि किसानों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है।

क्या MSP की मांग करना गुनाह है?। सरकार की हठधर्मिता के कारण किसान 6400 रुपए MSP की फसल 4000-4500 में बेचने को मजबूर हैं।

दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज से एक बार फिर भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार न तो किसान की है, न ही जवान की है और न ही पहलवान की है।

इस सरकार ने लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान जय किसान नारे को ही बदल दिया है। अब इस सरकार ने नारा दिया है पिटे किसान, जय धनबान।

किसान सिर्फ अपनी फसलों पर MSP की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इस पर बिल्कुल तैयार नहीं है।

विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार से NH जाम करने वाले किसानों को पुलिस हिरासत से रिहा करने की मांग की है।

साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि हरियाणा में सूरजमुखी फसल की MSP पर खरीद शुरू की जाए।

किसान पिछले कई महीनों से सूरजमुखी फसल की एमएसपी पर खरीद किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *