चण्डीगढ/समृद्धि पराशर: हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व को भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व ने पहचाना है और विश्व स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है।

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र के गाँव बधराना में 50 लाख रुपयों की लागत से बने खेल स्टेडियम व व्यायामशाला का उद्धघाटन कर रहे थे।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की बेहतरीन निवेशक अनुकूल नीतियों से भारत पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और परिणामस्वरूप भारत में निवेशकों की प्राथमिकता में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देशहित में कई ऐतिहासिक योजनाएं शुरू की है इनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। विपक्ष भी इन नीतियों की सराहना कर रहा है।

सहकारिता मंत्री ने सरकार की पिछले 9 वर्षाे की जनकल्याण की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि सरकार की जन धन योजना से डिजिटल करेंसी को प्रोत्साहन मिला है जिससे कारोबार को बढ़ावा मिला। देश के लोगांे को आत्मनिर्भरता की राह दिखाने वाली उधमिता योजना जैसी योजनाओं से आमजन के जीवनस्तर बदलाव हुए है। उन्होंने गाँव बधराना के विकास हेतु लगभग 16 लाख रुपयों का अनुदान देने की घोषणा की।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि गत दिनों हुई भारी बारिश से जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या आई है उनमें बरसाती पानी की निकासी के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहें हैं। इसके अलावा प्रभावित लोगों को भोजन, दूध एवं पानी की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं तथा पशुधन के लिए भी सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *