करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।

इस प्रार्थना सभा का आयोजन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हरियाणा के अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार व महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा डॉ० नवजोत कश्यप ने किया । सर्वधर्म प्रार्थना सभा में असंध से विधायक शमशेर गोगी जी व हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता मतलौडा ने शिरकत की।

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पर्पित कर नमन किया । शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि देश को आजाद करवाने में महात्मा गांधी जी का योगदान अविस्मरणीय है । उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन, दांडी यात्रा, नमक सत्याग्रह, दक्षिण अफ्रीका का सत्याग्रह इत्यादि आंदोलन चलाएं ।

इस मौके पर डॉ० सुनील पंवार ने चरखा कातते हुए चरखे का महत्व बताते हुए कहा कि आज देश की आजादी में चरखे का अहम योगदान था । चरखे से स्वदेशी की अलख जगी थी, जिसने अंग्रेजी शासन की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया था । इस मौके पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह, डॉ० नवजोत कश्यप, सुरेश गुप्ता मतलौड़ा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे ।

इस कार्यक्रम में पर राजेश चौधरी, निश्चय सोही, इंद्रजीत गौराया, डॉ० संजय कुमार तरावड़ी, जोगिंद्र वाल्मीकि, ओमप्रकाश सलूजा, अरुण पंजाबी, संजीव कंबोज,सुनहरा वाल्मीकि, राजकिरण सहगल, दीपक गंजो गढ़ी, उषा तुली, सुमित्रा देवी, जोगेंद्र चौहान, सुरेश कुमारी, सूबे सिंह, प्रदीप शर्मा, पवन शर्मा, मुकेश चौधरी, नरेश संधू, सुखविंद्र उड़ाना, गौरव शर्मा, मदन पाल, संजय चंदेल, भूषण कुमार, सुनील परोचा, लखविंद्र गोस्वामी, विपिन नेवल, किरणपाल घीड, राजेंद्र टपराना, संदीप कश्यप, प्रशांत अरोड़ा, रमित मलिक, प्रिंस इंद्री, प्रदीप कटारिया, कुलदीप चौहान, गुलशन चौहान, जसबीर पाल, सनी गढ़ी बीरबल, राजेश कश्यप जनेसरो, अमन कश्यप सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *