अम्बाला छावनी में आगामी 26 नवंबर को बीपीएस प्लेनेटोरियम के साथ ग्राउंड में दोपहर आयोजित होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में भाजपा कोर कमेटी की बैठक देर शाम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई।

बैठक में यह तय किया गया कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में एंट्री क्यू-आर कोड के जरिए की जाएगी और सभी पन्ना प्रमुखों एवं अन्य पदाधिकारियों को क्यू-आर कोड वाले आईडी कार्ड उनको भिजवाए गए हैं। पन्ना प्रमुखों की एंट्री एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कोर कमेटी की बैठक में अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। श्री विज ने बैठक में कहा कि संगठन की दृष्टि से पन्ना प्रमुख सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और हर पन्ना प्रमुख बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में शिरकत करे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य दिग्गज नेता और वह स्वयं भी पन्ना प्रमुख है। पन्ना प्रमुख की भूमिका पार्टी में काफी महत्वपूर्ण होती है।

बैठक के दौरान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं की अलग-अलग ड्यूटियां लगाई गई। कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए कार्यकर्ताओं की कमेटियां भी बनाई गई। गौरतलब है कि सम्मेलन को लेकर गृह मंत्री अनिल विज द्वारा सभी पन्ना प्रमुखों एवं पदाधिकारियों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं।

वहीं, बैठक के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, ओम सहगल, अजय बवेजा, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, सुदर्शन सिंह सहगल, बलविंद्र शाहपुर, जसबीर जस्सी, मदनलाल शर्मा, कृपाल अरोड़ा, राजीव जैन, सुरेंद्र बिंद्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, रामबाबू यादव, अनिल कौशल, नीलम शर्मा, ललता प्रसाद, बुद्धिराजा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *