पंथक अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष स. जगदीश सिंह झीडां ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी जो बनाई है, उसे 31 अगस्त तक भंग कर दिया जाए। उन्होंने प्रबंधक कमेटी पर सवाल उठाते हुए 41 सदस्यीय कमेटी को खत्म कर आगामी एक नवम्बर तक चुनाव कराए जाने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि  इन फैसलों पर यदि सरकार ने सहमति नही जताई या फिर उनकी मांगों को दरकिनार किया तो पुरजोर विरोध भी किया जाऐगा। पंथक अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष स. जगदीश सिंह झीडां तरावड़ी के ऐतिहासिक शीशगंज गुरूद्वारे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस अवसर पर पंथक अकाली दल यूथ के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लाडी समेत कई  सिख नेता भी खासतौर पर मौजूद रहे। पत्रकारों से बाचतीत के दौरान सिख नेता जगदीश झींडा एवं भूपेंद्र सिंह लाडी ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक  कमेटी पर कई सवाल उठाए। उन्होंने प्रदेश सरकार को 31 अगस्त तक का अलटीमेटम देते हुए 41 सदस्यीय कमेटी को खत्म कर एक नवम्बर तक चुनाव भी करवाए जाने की मांग की।

बता दें कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले जगदीश सिंह झींडा ओर उनके समर्थकों ने अब हरियाणा में बनी कमेटी के विरोध में झंडा बुलंद कर दिया है। उन्होंने कथित तौर पर समिति में शामिल कुछ अधिकारियों पर वित्तीय गड़बड़ी के भी आरोप लगाए।

तरावड़ी के गुरूद्वारेे में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ने जो हाल ही में नई कमेटी बनाई है, उसे 31 अगस्त तक भंग कर दिया जाए, नहीं तो 1 सितंबर को करनाल में सिख संगत सम्मेलन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग जुटेंगे।

पंथक अकाली दल यूथ के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लाडी ने सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के तुंरत बाद हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नई कमेटी बनाई है, इसका समय निकल चुका है, जिसके खिलाफ वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाऐंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह कमेटी सिखो को बरगलाने के लिए बनाई गई है।, जिसका कोई भी औचित्य नही है। यही नही सिख समुदाय के जो वोट हैं, सरकार को चाहिए कि वह अपने लेवल पर बनाएं, जिसमें सरकारी कमेटियों का पूरा सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा किया तो पंथक अकाली दल कोई बड़ा फैसला ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *