चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: डबवाली को मुख्यमंत्री नई नई सौगात दे रहे हैं हमारा विधायक हारने के बावजूद भी डबवाली में डेढ़ सौ करोड़ रुपए का कार्य करवा चुका है और नशे को खत्म करने के लिए डबवाली को आदित्य देवीलाल की बदौलत ही पुलिस जिला बनाया जा रहा है !
यदि यह जीत जाते तो कितना काम होत डबवाली की नई अनाज मंडी में भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद बिपलब देवने पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित के दौरान कहां!

मुझे भी सरदार बना दिया: कालावाली के पूर्व विधायक द्वारा पगड़ी पहनाकर भाजपा प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज मुझे भी सरदार बना दिया और यह डबवाली की भूमिका दायित्व ज्यादा है यह मेहनत करने वालों ताकतवर एवं वीरों की भूमि है!

विप्लव देव ने कहा कि सिरसा के डबवाली से होकर पंजाब का रास्ता जाता है केवल डबवाली जीतकर खुश नहीं होना बल्कि पंजाब और पंजाब के अमृतसर से पाकिस्तान की ओर रास्ता खुलता है जिसे हमने हासिल करना है!

उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में पाकिस्तान बॉर्डर पर हमारे सैनिकों के गले काटता था वह हम इसे बैठक में रखते थे लेकिन अब पाकिस्तान उन बैठकों में जाता है पाकिस्तान हमारे से 1 दिन पहले आजाद हुआ था और अंग्रेजों ने हम पर 200 साल राज किया और हमारे देश को लूटा है !
इसके बावजूद भी भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनामी है और हमें लूटने वाले हम से पीछे हैं और पाकिस्तान वाले भीख में रोटियां मांग रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *