करनाल/कीर्ति कथूरिया :  सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल पड़ी है और इस लहर में मौजूदा सरकार का आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से सफाया हो जाएगा सुमिता सिंह ने सूरज नगर मे आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे.

सूरज नगर में पहुंचने पर सूरज नगर वासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और कांग्रेस शासनकाल को याद कर रहा है। लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। हरियाणा से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी सरकार जा रही और कांग्रेस सरकार आ रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग को अपमानित और प्रताड़ित करने का काम किया है। इसलिए अब लोगों ने हरियाणा में बदलाव का मन बना लिया है। बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सुमिता सिंह ने कहा कि 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, किसानों की फसलों के भाव, पेंशन देने में जो हरियाणा नंबर 1 पर था और खुशहाली की तरफ बढ़ रहा था, आज वो बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, नशाखोरी में नंबर 1 बन गया और विकास में पिछड़ कर 19वें पायदान पर पहुँच गया है।

भाजपा की केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार अपने न्यूनतम सत्र पर चल रहा है केंद्र सरकार के लचर वित्तीय प्रबंधन में गलत आर्थिक नीतियों के कारण एक डॉलर 83 के बराबर हो चुका है देश के इतिहास में यह गिरावट आज तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

लगातार गिर रहे रुपए को संभालने के लिए केंद्र सरकार के पास न तो कोई नीति और न ही किसी तरह की नियत है यही कारण है कि 2014 में भाजपा सरकार बनने से बाद से लगातार रुपया कमजोर हो रहा है अगर यह सब इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब रुपए और अधिक लुढ़कते हुए 84 का आंकड़ा भी पार कर लेगा।

बेरोजगार युवा हताशा में आकर नशे का सहारा लेता है और नशे में वो अपराध के दलदल में फंस रहा हैं। आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर दिन कोई न कोई घोटाला उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष में ऐसे लोग आ जाएं जो लोगों के सुख-दुःख को भूल कर भ्रष्टाचार के जरिए अपनी तिजोरी भरने में लग जाएं तो विपक्ष की जिम्मेदारी होती है कि वो जनता की लड़ाई लड़े और ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंके।

उन्होंने कहा कि आज पर प्रॉपर्टी आईडी व पहचान पत्र के नाम पर लोगों को पूरी तरह से परेशान किया जा रहा है तथा लोग धक्के खाने को मजबूर है इस अवसर पर मनोज मलिक,रमेश कुमार महकसिंह,तारा,चंद,महिंदर,काला,राजिंदर,पवन कुमार,अशोक कुमार,विजय ,रामकुमार लाठवाल,हरभजन सिंह,संजय कुमार,सुनील आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *