करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सुरेंद्र पंवार विधायक सोनीपत द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई। जिसमें करनाल विधानसभा के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद पर पीयूष शर्मा को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर पीयूष शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और पीयूष शर्मा ने अपनी इस नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, लोकप्रिय सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा,सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार एवं पंकज गाबा का धन्यवाद किया।
पीयूष ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे उन्होंने बताया कि वह जल्द ही करनाल में वार्ड स्तर पर टीम का गठन करेंगे और कॉंग्रेस पार्टी की नीतियों का सोशल मीडिया पर प्रचार करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ मुकेश शर्मा, परवीन रोड,योगेश,पुनीत कुमार, सोनू शर्मा,त्रिलोक दुहन,सुमित राणा, रमीत सिंह,कुलबीर सिंह आदि युवा मौजूद रहे।