हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा, वन, पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जिस व्यक्ति का जो अधिकार है उसे वह अधिकार आसानी से मिले और जनता का जीवन सरल व सुगम रहे। सही मायने में विकसित राष्टï्र माना जाता है।
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल काम कर रहे हैं, उनका विजन है कि 2047 तक भारत आत्म निर्भर और विकसित भारत बन जाएगा।
मंत्री कंवर पाल शुक्रवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खदरी व जयधर में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मंत्री ने इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया और मौके पर अधिकारियों के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया।
मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में बीपीएल बनवाने के लिए लोगों को नेताओं व अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते थे अब बीपीएल कार्ड ऑनलाईन बन रहे हैं। अब इन में सिफारिश नहीं बल्कि ईमानदारी से पात्र व्यक्ति को इस श्रेणी में शामिल किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि अब हरियाणा में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफत शिक्षा दी जाएगी इसके लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है।
मंत्री ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन के घर में कोई नौकरी नहीं है उसे 5 अंक अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से 100 लोगों में से 60 गरीब परिवार के लोगों को नौकरियां मिल रही हैं।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य प्रत्येक परिवार में चूल्हा जले इसके लिए लोगों को स्व रोजगार से जोडा जा रहा है।
अब 1 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के बच्चों को हरियाणा रोजगार कौशल निगम में पहले ही 30 नम्बर ज्यादा मिलेेंगे और एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय के परिवार को 20 अंक अधिक मिलेंगे। हरियाणा में 7 लाख परिवार ऐसे हैं जिन की आय 1 लाख रुपये से कम है।
मंत्री ने कहा कि गरीब लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर सरकार स्व रोजगार से जोड रही है। ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गांरटी सरकार दे रही है और ऋण पर जो ब्याज लगेगा वह भी सरकार देगी।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में करीब 5 हजार सहायता समूह हैं। इन सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और इन द्वारा बनाया गए समान की बिक्री एक स्थान पर हो इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोचा है कि प्रत्येक शहर में खाली पडी दो एकड़ जमीन में सांझा बाजार बनाया जाए ताकि एक ही स्थान पर यह महिलाएं अपना सामान रख कर बेच सकें।