हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आजाद भारत में सबसे बेहतरीन मार्गदर्शन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता सब जानती है और वक्त आने पर विपक्ष को अवश्य ही जवाब देगी।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
‘‘जिनके सिर पर तलवार लटक रही होती है वही बहकी बहकी बातें करते है’’- विज
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता के.टी. रामा राव के बयान, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का एक ही रवैया है पहले ‘जुमला फिर हमला’। इस ब्यान के संबंध मंे पूछे गए प्रष्न के उत्तर में गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव की तलवार उनके सिर पर लटक रही है और जिनके सिर पर तलवार लटक रही होती है वही ऐसी बहकी बहकी बातें करते है। आजाद भारत में सबसे बेहतरीन मार्गदर्शन अगर कोई कर रहा है तो वह प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह कर रहे है।
हिंदुस्तान की जनता सब जानती है और वक्त आने पर इसका जवाब देगी- विज
वही, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘इस देश को साल-2014 से पनौती लगी है, वर्ष-2024 में पनौती खत्म हो जाएगी’। इस ब्यान पर गृह मंत्री अनिल विज ने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये (विपक्ष) सब मिल कर एक ही भाषा का इस्तेमाल करना चाह रहे है और बता रहे है, कि इनके पास क्या है। लेकिन हिंदुस्तान की जनता सब जानती है और वक्त आने पर इसका जवाब देगी।
ये खेल के बारे में जितने भी नेता बोल रहे है उनको खेल की एबीसीडी भी नहीं आती – विज
इस बार भारत के वर्ल्ड कप हारने पर विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी को हार का जिम्मेवार ठहरा रहे है और जमकर हल्ला बोल रहे है और कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘अगर मैच कोलकाता में होता तो भारतीय क्रिकेट टीम जीत जाती, भारतीय टीम वहां हारी जहां पापी मौजूद थे’। गृह मंत्री ने इस बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा कि ये खेल के बारे में जितने भी नेता बोल रहे है उनको खेल की एबीसीडी भी नहीं आती, उन्हें खेल की भावना नहीं पता। विज ने कहा कि हर खेल में एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है और उन दोनो को ही स्वीकार करना होता है। उसे वहीं स्वीकार कर सकता है जिसमें खेल की भावना हो।
ममता बनर्जी मुख्यमंत्री न होकर पुलिस-पुलिस का खेल रही है- विज
वहीं, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी दी है ‘अगर भाजपा ने हमारे चार नेताओं को गिरफ्तार किया तो हम उनके आठ नेताओं को गिरफ्तार करेंगे और जेल भेज देंगे’ जिस पर हास्यास्पद होते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो ऐसे लग रहा है जैसे ममता बनर्जी मुख्यमंत्री न होकर पुलिस-पुलिस का खेल रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ‘ये क्या मतलब है जिस पर आरोप होगा वह अंदर जाएगा और जो बेगुनाह होता उसे जेल भेजने में किसी में ताकत नहीं है।