विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा करनाल जिले के गांव सालवन में पहुंची। गांव की स्वागत कमेटी व अतिथियों द्वारा यात्रा का भव्य ढंग से स्वागत किया गया। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण व भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा की गरिमामयी उपस्थित रही। इस अवसर पर असंध के पूर्व विधायक बक्शीश सिंह विर्क व उपायुक्त अनीश यादव, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा भी मौजूद रही।

कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबके लिए बड़े ही गर्व की बात है कि नरेन्द्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के सपने की यात्रा आज हमारे जिले में सालवन गांव की पवित्र भूमि से शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर विकास के रास्ते पर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस यात्रा का उद्देश्य आमजन के लिए बनी सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाते हुए उनको जागरुक करना है और अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं को लाभ दिलवाना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की हर योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले, इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयासरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी केन्द्र सरकार की तर्ज पर अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है।

मुख्यमंत्री ने गरीबों की भलाई के लिए संकल्प लेकर फैमली आईडी की शुरुआत की, जिसके बाद हर गरीब व्यक्ति की पहचान हुई। फैमली आईडी से ही प्रदेशभर में लगभग 20 लाख नये बीपीएल कार्ड पूरी पारदर्शिता के साथ बने। इतना ही नहीं मनोहर लाल सरकार राज्य के सभी जिलों को राष्ट्रीय राजमार्गों से भी जोडऩे का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय पूरी दुनिया के ऊपर संकट था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उस समय भी अपने देश को सुरक्षित रखा। केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए भी अनेकों योजनायें प्रारम्भ की, जो कभी विपक्ष के लोग सोच भी नहीं सकते थे।

वर्तमान में केन्द्र व राज्य की सरकार 14 फसलों को एमएसपी रेट पर खरीद रही है, जबकि पहले की सरकारों में केवल दो ही फसलों पर एमएसपी रेट दिया जाता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने समान भावना से काम करते हुए और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर व्यवस्थाएं बदलने का काम किया और विकास के नये आयाम स्थापित किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *