करनाल/समृद्धि पराशर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्रों में सबसे महत्वपूर्ण कहे जाने वाले श्री राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 उखाड़ फेंकने के अपने संकल्प पूरे कर दिए हैं। समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में देश आगे बढ़ने लगा है। यह भी पार्टी के पुराने संकल्पों में से एक है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने असंध विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर गांव में महा संपर्क अभियान के अंतर्गत गांव वासियों से बातचीत में यह टिप्पणी की। इस अवसर पर उन्होंने मराठा चौपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य ग्राम वासियों की सार्वजनिक समस्याएं भी सुनी।

डॉ चौहान ने कहा कि जैसे देश में संविधान एक है, देश का झंडा यानी तिरंगा एक है, एक जैसी कराधान व्यवस्था जीएसटी के माध्यम से लागू हुई है, एक जैसे दंड विधान सब अपराधियों के लिए हैं, वैसे ही नागरिक कानून भी एक जैसे होने चाहिए। वीरेंद्र सिंह चौहान ने ग्राम वासियों को बताया कि संविधान बनाते समय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समान नागरिक संहिता की पुरजोर वकालत की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के चलते यह कानून बनने नहीं दिया जबकि संविधान में यह लिखा हुआ है कि सरकार इसके लिए कोशिश करेगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री अर्थात सरकार विधि आयोग समान कानून की वकालत कर रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

इससे पहले उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जनता के पैसे की लूट की कांग्रेसी कुप्रथा खत्म हुई है। 9 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने नागरिकों के खाते में 25 लाख करोड़ रुपए सीधे हस्तांतरित किए हैं। इसका अर्थ है कि सरकारी खजाने से लोगों के नाम पर भेजे गए एक भी पैसे की लूट नहीं हो पाई है। इसके विपरीत कांग्रेस के राज में उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद ही मान लिया था कि जनता का 85% पैसा सही जगह पर पहुंचने से पहले ही लूट लिया जाता है। व्यवस्था में यह बदलाव जनता की इच्छा से आया है क्योंकि जनता ने अपनी वोट के दम पर भ्रष्ट कांग्रेस पर चोट की थी और नरेंद्र मोदी के रूप में एक ईमानदार नायक को अपना भाग्य विधाता बनाया था।

वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि असंध विधानसभा क्षेत्र में जुंडला राजकीय महाविद्यालय का भवन दादूपुर मैं बनकर तैयार है तो असंध में बाबा फतेह सिंह राजकीय महाविद्यालय की इमारत भी जल्द उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि असंध का पहला राजकीय महाविद्यालय बनवाने के लिए क्षेत्र के लोगों को जन अधिकार चेतना मंच के बैनर तले उस समय की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध लंबा आंदोलन चलाना पड़ा था।

इस अवसर पर ग्रामवासियों ने गांव की शमशान भूमि को व्यवस्थित करने और कुछ गलियों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की । गांव में कुछ बुजुर्गों की पेंशन ना बनने के मामलों पर डॉक्टर चौहान ने कहा कि ऐसे सब लोगों की सूची बनाकर परिवार पहचान पत्र सहित उन्हें उपलब्ध कराई जाए ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके। डॉ. चौहान ने गांव के सभी मामलों को जल्द प्रभावी ढंग से निपटाए जाने का आश्वासन दिया। गांव पहुंचने पर शूटर कपिल ,चमन सिंह, प्रजापति ईशम सिंह, करमचंद, राम सिंह , ज्ञान सिंह , दीपक, अंकुश , अंकित, अजमेर, धीरा और सुभाष लोहार आदि ने डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *