करनाल/समृद्धि पराशर: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव 28 जुलाई को करनाल में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जजपा के छात्र संगठन इनसो की बैठक पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में हुई। जिला प्रधान अंकुर टाया ने अध्यक्षता की। बतौर प्रभारी कार्तिक जांगड़ा और गोपाल जांगड़ा ने सम्मेलन को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर अंकुर टाया ने कहा कि छह अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस हिसार में मनाया जाएगा। देश के सबसे मजबूत छात्र संगठन के रूप में इनसो की पहचान है। जजपा के संस्थापक डा. अजय चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व प्रधान महासचिव दिगविजय चौटाला ने छात्रों को राजनीति में आगे लाने का काम किया है। छात्रों को राजनीति के माध्यम से देश सेवा करने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। अंकुर टाया ने कहा कि करनाल जिले के सभी इनसो कार्यकर्ताओं की भागीदारी इस मीटिंग में सुनिश्चित करनी है।
कार्यकर्ता घर-घर जाकर छात्रों को न्यौता दें। उन्होंने कहा कि इनसो देश का सबसे मजबूत छात्र संगठन है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में छात्रों को राजनीति में आगे लाए जाने का काम किया जा रहा है। छात्रों के हित जननायक जनता पार्टी में ही सुरक्षित हैं। इस अवसर पर अमन शर्मा, नीरज गुनियाना, विकास दीनदयाल, अभिषेक मेहला, रिंकू बसताड़ा, प्रिंस बड़थल व जयवीर टाया आदि मौजूद रहे।