असंध/ करनाल/समृद्धि पराशर: आम आदमी पार्टी के स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा रविवार देर शाम असंध के गांव खेड़ी नरू पहुंचे। वहां पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सीनियर स्टेट वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 8 जून को जून की धरती पर आम आदमी पार्टी की सरकार की नींव की ईंट रखी जाएगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जींद से आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी तेजी से आगे बढ़ेगी। हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस, ऐसी पार्टी जिसका 75 साल का इतिहास हो और उसको दूसरी पार्टियों का घोषणा पत्र चोरी करके चुनाव लड़ना पड़ रहा हो। कर्नाटक में भी आम आदमी पार्टी ही जीती है। वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की घोषणा पत्र से सभी घोषणाएं की। इससे एक बात तो साबित हो जाती है कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा हुड्डा साहब भूल गए हैं, कि हरियाणा के लोगों को कार्बन कॉपी पसंद नहीं है। 2024 के चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी यानी ओरिजनल पार्टी को वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब कहते फिरते है 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। तो राजस्थान और हिमाचल में क्यों नहीं देते। ये हमारे वादों और घोषणा पत्र को चोरी कर सकते हैं, लेकिन लागू नहीं कर पाएंगे। इन वादों को पूरा केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।