करनाल/कीर्ति कथूरिया : नूंह हिंसा के चलते स्थगित हुआ जनमिलन कार्यक्रम अब 10 सितंबर को करनाल के एसएबीएस स्कूल में होगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जनता की समस्याएं सुनेंगे। तीनों नेता व्यक्तिगत तौर पर लोगों से रूबरू होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मानव सेवा संघ में कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
इस मौके पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि जनमिलन कार्यक्रम पहले छह अगस्त को होना था।
नूंह हिंसा के चलते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। अब यह कार्यक्रम 10 सितंबर को एसबीएस स्कूल में शाम चार बजे से होगा। कार्यक्रम में कोई मंच नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति या संस्था के लोग भूपेंद्र हुड्डा व अन्य नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर अपनी समस्या रख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि करनाल की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनमिलन कार्यक्रम किया जा रहा है। लोगों की बात को विधानसभा में उठाया जाएगा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अन्य नेता पूरे प्रदेश में जनमिलन कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को असंध में व निसिंग, छह सितंबर को तरावड़ी व नीलोखेड़ी, सात सितंबर को इंद्री व घरौंडा तथा आठ सितंबर को करनाल विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मीटिंग आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री भीम मेहता, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक राकेश कांबोज, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, एआईसीसी सदस्य कमल मान, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघबीर संधु, पार्षद पप्पू लाठर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनिंद्र सिंह शंटी, कृष्ण शर्मा बसताड़ा, रानी कांबोज, ललित अरोड़ा, डा. गीता, सुषमा नागपाल, रणपाल संधु, एडवोकेट नपिंद्र मान,
पूर्व महासचिव रमेश सैनी, जोगिंद्र चौहान सेवादल, अमरजीत धीमान, धर्मपाल कौशिक, सतपाल सरपंच जाणी, जागीर सैनी, अनिल शर्मा, बलदेव बलिहार, अंशुल लाठर, मीनू दुआ, दया प्रकाश, राजिंद्र, पप्पी, गगन मेहता, एडवोकेट अमरदीप सिंह, एडवोकेट अवनीश गौतम, दलबीर सिंह, सुरिंद्र गौड़, जोगा अघी, रामेश्वर वाल्मीकि, अंग्रेज सिंह सैनी, सुलतान सोलो, कर्म सिंह खानपुर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।