करनाल/समृद्धि पराशर: करनाल में रविवार की सुबह शहर के मुख्य बाजार में स्थित वाल्मीकि चौक (घंटाघर) पर भव्य ढंग से राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता के उत्साहवर्धन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और राहगिरी कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले कलाकारों, खिलाडिय़ों तथा युवाओं के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। बीन-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का राहगिरी कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया।

राहगिरी कार्यक्रम ने आम जनता के दिलों-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी। इस दौरान सांसकृतिक कार्यक्रमों की मस्ती से लेकर अलग-अलग खेल गतिविधियों के साथ-साथ द ग्रेट खली लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल में राहगिरी का कार्यक्रम पहले भी प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा और कोविड महामारी से बचाव के बाद पुन: अति सुंदर ढंग से आगाज हुआ है जोकि बेहद प्रशंसनीय है। इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे आयोजकों के साथ-साथ दर्शकों की भी अहम भूमिका है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय प्रोग्राम के तहत हरियाणा सरकार ने राहगिरी मैराथन को प्राथमिकता दी है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल मनुष्य को शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलता है बल्कि उसमें सकारात्मक सोच का भी संचार होता है। इन कार्यक्रमों से अच्छी बातें लोगों को सीखने को मिलती है। इतना ही नहीं, भाग- दौड़ की जिंदगी में मनुष्य का जीवन तनाव भरा रहता है, इससे भी छुटकारा मिलता है और मानसिक रूप से भी मजबूती मिलती है। लोग सुबह-सुबह उठकर सड़कों पर आकर योग, खेल गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद हरियाणा सरकार ने राहगिरी जैसे कार्यक्रमों की कईं वर्षों बाद पुन: शुरुआत करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत गुरुग्राम व पानीपत में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। युवा शक्ति को प्रेरित करने के लिए सिरसा में ऐतिहासिक मैराथन, पानीपत में महिलाओं के लिए पिंकाथॉन व अन्य शहरों में भी ऐसे उल्लेखनीय आयोजन हुए हैं।

मनोहर लाल ने लोगों का आह्वान किया कि राहगिरी कार्यक्रम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और नियमित रूप से इससे जुड़े रहें। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम के आयोजकों से भी कहा कि वे राहगिरी कार्यक्रम को एक सप्ताह में या 15 दिन में अवश्य आयोजित करें, कोशिश करें कि अलग-अलग स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा सकें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें। राहगिरी कार्यक्रम एक राजनीति से ऊपर उठकर आम जनता के लिए एक सामाजिक मेला है। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में आपसी प्रेम भाव भी बढ़ता है तथा समाज व देशहित के बारे में अच्छी बातें निकलकर सामने आती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम का थीम सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करना है, जिससे आम जनता स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने से दुघर्टनाओं पर रोक लगती है और लोगों का जीवन सुरक्षित रहता है। उन्होंने कहा कि करनाल में होण्डा कंपनी द्वारा ड्राईविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र खोला गया है, यहां सड़क सुरक्षा नियमों एवं ड्राईविंग प्रशिक्षण अवश्य लें। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के लिए सरकार के साथ-साथ आम जनता व संस्थाओं को आगे आना होगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि जहां सड़क पर वाहन चलाने वालों का अधिकार है, उतना ही अधिकार पैदल चलने वालों का है। इसलिए वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की दृढ़ता से पालना करें।

उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा नशा मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है। इन संदेशों को संत महात्माओं, ऋषि मुनियों तथा विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भी प्रसारित किया जा रहा है ताकि समाज में एक बदलाव आए और लोंगों का जीवन सरल, सुगम और खुशहाल बने।

राहगिरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मुख्यमंत्री ने राहगिरी कार्यक्रम में पौधारोपण किया और आम जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानसून का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसा मौसम पौधारोपण के लिए उपयुक्त है, इसमें हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और दूसरों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें।

गतका वीरता, साहस और बुद्धि का खेल – मुख्यमंत्री

मनोहर लाल राहगिरी कार्यक्रम में गतका की टीम के बीच में पहुंचे और गतका का शानदार प्रदर्शन देखा। उन्होंने कहा कि गतका वीरता, साहस और बुद्धि का खेल है। इसे जज्बे के साथ खेला जाता है तथा इसमें चूक की कोई गुंजाईश नहीं होती। इसमें स्वयं भी अपने आपको बचाना होता है तथा दुश्मन को भी हराना होता है। इस खेल में ताकत के साथ-साथ बुद्धि भी प्रयोग करनी होती है। गतका प्रदर्शन आयोजकों की मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि गतका का महत्व बढ़ना चाहिए, इस बारे खेल विभाग से बातचीत की जाएगी।

करें योग-रहें निरोग

मुख्यमंत्री ने राहगिरी कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति व मेरा मिशन-मेरा भारत की ओर से करवाए जा रहे योगाभ्यास में भाग लिया और कहा कि सभी नागरिक योग करें और निरोगी रहें। योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपने जीवन को स्वस्थ व सुखमय रखें।

मुख्यमंत्री ने जूडो-कराटे में आजमाए हाथ, प्रतिद्वंदी को दी पटखनी

राहगिरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जूडो-कराटे प्रतियोगिता में हाथ आजमाए और प्रतिद्वंदी को पटखनी दी। उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धा बुद्धि का खेल है, इसमे दांव पेंच से मैच को जीता जाता है। इसलिए सभी युवा खिलाडिय़ों को दांव पेंच अच्छे से सीखने चाहिए और प्रतियोगिता में पदक हासिल करके अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों के बीच जाकर उनका उत्साह बढ़ाया और खिलाडिय़ों के साथ फोटो भी खिंचवाए। कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले शूटिंग के खिलाड़ी अनीश भानवाला तथा लंदन ओलम्पिक्स में बॉक्सिंग खिलाड़ी सुमित सांगवान भी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।

राहगिरी कार्यक्रम में हुई विभिन्न आकर्षक गतिविधियां

राहगिरी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा तथा आमजन की भागेदारी देखने को मिली। राहगिरी कार्यक्रम में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया, वहीं विभिन्न गतिविधियां, योग, पुलिस बैंड, मटका दौड़, स्केटिंग, क्रिकेट, रंगोली, हॉकी, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर गेम, बॉक्सिंग, कबड्डी, गतका, साइकलिंग, वालीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, जिमनास्टिक, एरोबिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट व अन्य स्पोर्टस की एक्टिविटी भी आयोजित की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में जहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, वहीं प्रसिद्ध कलाकारों की गायकी भी सुनने को मिली। अंतर्राष्ट्रीय रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली आकर्षण का केन्द्र रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने बांधा समा

राहगिरी कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के समन्वय से सरकारी व निजी विद्यालयों की टीमों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हरियाणवी गायक नवीन पुनिया ने हरियाणवी लोक गीतों के माध्यम से समा बांधा और दर्शकों की खूब तालियां बटौरी तथा दर्शक भी हरियाणवी लोक गीतों पर थिरकते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *