हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उचाना विधानसभा क्षेत्र की राजौंद डिस्ट्रीब्यूटरी तथा सुदकैन डिस्ट्रीब्यूटरी का रिहैबिलिटेशन किया जाए ताकि सिंचाई का पानी टेल तक पहुंच सके और अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके।

डिप्टी सीएम आज यहां अपने कार्यालय में उचाना विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं बारे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

दुष्यंत चौटाला को अधिकारियों ने जानकारी दी कि राजौंद डिस्ट्रीब्यूटरी की रिहैबिलिटेशन के लिए 27 करोड़ रूपये के टेंडर जारी कर दिए गए हैं और सुदकैन डिस्ट्रीब्यूटरी की रिहैबिलिटेशन के लिए अगले एक महीने के अंदर-अंदर टेंडर जारी कर दिए जाएंगे जिस पर 43 करोड़ रुपए खर्च होगा।

डिप्टी सीएम ने बताया कि उक्त रिहैबिलिटेशन का कार्य पूरा होने के बाद उचाना विधानसभा क्षेत्र के  गांव गुरुकुल खेड़ा , करसिंधु , अलीपुर, घोघडियां, छातर, खेड़ी मसानियां, कुचराना खुर्द , कुचराना कलां ,लोधर, मंडी कलां समेत कई गांवों के किसानों को सिंचाई के पानी को टेल तक पहुंचाने से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

इस अवसर पर बैठक में विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवा , उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू , इंजीनियर-इन-चीफ राकेश चौधरी, भाखड़ा जल सेवाएं के मुख्य अभियंता नितीश जैन, कार्यकारी अभियंता सौरभ गर्ग एवं  निशांत बातां समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *