राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को जयपुर में गोली मार दी गई है। सुखदेव सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फायरिंग की इस घटना के बाद अब शहर भर के पुलिस अधिकारी आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं। जिस जगह पर गोली मारी गई है वहां पर सर्च शुरू कर दिया गया है।

आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर पहले जयपुर के श्याम नगर इलाके में गोगामेडी के घर के नजदीक ही उन पर हमला हुआ है।

फायरिंग की इस घटना की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर डाली गई तो वैसे ही उनके समर्थक और समाज से जुड़े लोग अस्पताल के लिए आने लगे। लेकिन उनको अस्पताल में जाने नहीं दिया गया।

वहां पर भी पुलिस का बंदोबस्त किया गया है। इस घटना के बाद अब शहर में माहौल खराब नहीं हो इसके लिए भी पुलिस अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे शहर में हंगामा मचा हुआ है।

सोशल मीडिया के जरिए खबर तेजी से वायरल हो रही है। गोगामेडी सबसे पहले आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद चर्चा मंे आए थे।

उस समय आनंदपाल की बॉडी को लेकर काफी दिनों तक प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद गोगामेडी का नाम काफी ज्यादा चर्चा में आया था। लेकिन अब सूचना मिल रही है कि गोगामेड़ी की उपचार के दौरान मौत हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *