चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नई संसद के होने वाले उद्घाटन पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि अभी संसद का निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है कि बीजेपी सरकार राजनीतिक कारणों से नई संसद का उद्घाटन करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा किस संवैधानिक संस्थाओं का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति के हाथ होना चाहिए जो संवैधानिक उचित है यही कारण है कि विपक्ष ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
हरियाणा की बीजेपी सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा और सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री अब जनसंवाद कर रहे हैं 9 साल से कहां थे यह जनसंवाद कार्यक्रम नहीं है बल्कि आमजन का अपमान है।
हरियाणा में कांग्रेस का भी संगठन नहीं बन पाया है इस पर कहा कि कांग्रेस का संगठन 24 घंटे जनता के बीच में रहता है, बीजेपी को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि उनका प्रदेश में कोई वजूद नहीं है इसलिए वह उनकी घोषणाओं को कॉपी पेस्ट ना कहे ।
उन्होंने जेजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में जेजेपी का सफाया हो जाएगा ।भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। दीपेंद्र हुड्डा आज रोहतक में 4 मई को होने वाली कबीर जयंती के संबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे ।