सिरसा/समृद्धि पराशर: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा रैली में पूर्व हुड्डा सरकार के किसान हितैषी बताने वाले रिकॉर्ड और किसानों के हित में किए काम वाले अमित शाह के बयान का जवाब दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जब बात हरियाणा के हित की होगी तो हम हरियाणा ही नहीं, दिल्ली में आकर भी चुनौती देंगे।
हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अमित शाह के आरोपों पर भी कुछ अधिक नहीं बोला था। उनका कहना था कि अमित शाह उनका दोस्त है।
सिरसा रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज दिया था कि हरियाणा में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी।
कांग्रेस शासनकाल में कितना गेहूं और कितना धान खरीदा, हिसाब लेकर आ जाएं। सबसे ज्यादा धान व गेहूं नरेंद्र मोदी ने खरीदा है।
2023-24 में 260 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा और धान 385 लाख मीट्रिक टन खरीदा। इस वर्ष में ही 47 हजार करोड़ का गेहूं खरीदने का काम किया।
अब पैसा सीधे ही खाते में जाता है, बीच में बिचौलिया नहीं आता। हुड्डा सरकार ने कभी 6 हजार रुपए किसान को सीधा नहीं भेजा।
सीएम मनोहर भावांतर योजना लेकर आए। हुड्डा सरकार ने किसानों के क्रॉप परिवर्तन को लेकर भी कोई काम नहीं किया।