करनाल/कीर्ति कथूरिया : इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप ने वीरवार को गांव कुंजपुरा में महाग्राम योजना के अंतर्गत जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा की ओर से 2.50 एमएलडी मल शोधन संयंत्र व सीवरेज एवं पानी की लाईन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य के पूरा होने पर करीब 25 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी।
इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त परियोजना के पूरा होने से कुंजपुरा गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल तथा सीवरेज की सुविधा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना के अंतर्गत पीने के पानी के पाइप लाईन कार्य पर 5 करोड़ रूपये तथा 20 करोड़ रूपये की राशि से मल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। हरियाणा सरकार की महाग्राम योजना से अब गांव के लोगों को भी शहर जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। आज विश्व के दूसरे देश भारत की ओर मदद की दृष्टि से देखते हैं। केन्द्र सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की विश्व के दूसरे देशों में सराहना हो रही है।
इससे हर भारतीय का दुनिया में मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश में विकास एवं जनहित नीतियों को लागू करके नित नए-नए आयाम स्थापित कर बड़ा ही कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन रूप कुमार, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन ईलम सिंह, पूर्व सरपंच विजय कुमार, निशांत पाहवा, ब्लॉक समिति सदस्य रमेश, सुशील राणा, दीपक वर्मा, अंकुश खन्ना, शुभम उप्पल, सुरेंद्र वजीदपुर, राजेश प्रजापति प्रधान, कर्मबीर कल्याण महामंत्री, एसडीओ पब्लिक हेल्थ गौरव, सतीश राणा मैनमति, रामलाल वाल्मीकि, सविता चौधरी सेक्रेटरी, पंकज चावला सरपंच जडौली, इंद्राज कश्यप मौजूद रहे।