करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज सीएचडी सिटी सेक्टर 45 में इंद्री के माननीय विधायक रामकुमार कश्यप जी ने एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें सीएचडी सिटी के काफी संख्या में निवासियों ने भाग लिया।
सभा का संचालन उमेश शर्मा जी ने किया। माननीय विधायक जी का पुष्प गुच्छ देकर ललिता राणा उपप्रधान आरडब्ल्यूए सीएचडी सिटी और शीला देवी ज्वाइंट सेक्रेटरी आरडब्ल्यूए सीएचडी सिटी ने किया। इस अवसर पर सीएचडी सिटी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गोस्वामी जी भूतपूर्व वाइस चांसलर ने कहा कि 25 मई को सभी मतदाता अपने मत का परयोग करें और मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाए। इस अवसर पर एडवोकेट देवेंद्र शर्मा उचाना ने कहा कि केवल बीजेपी ही देश में सब का विकास कर सकती है और पिछले दस वर्षों में देश ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है । आज हर देश भारत की उन्नति की बात करता है।
पिछले दस सालों में कोई भी आतंकवादी घटना जम्मू से इधर नहीं हुई। इस अवसर पर रिटायर्ड एसडीओ जगदीश शर्मा ने कहा कि 25 तारीख को एक एक वोट खट्टर साहिब को डालना है और यहां से भारी मतों से जीत दर्ज करानी है।
सीएचडी सिटी निवासी सत्यदेव रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, रामचंद्र एसडीओ, एसपी शर्मा, कुलदीप राणा, बठला ने भी बीजेपी को वोट देकर खट्टर साहिब को विजयी बना कर सेंटर की सरकार में मंत्री बनाना है।
अपने समापन भाषण में राम कुमार कश्यप जी ने करनाल में हुए विकास पर बताया उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बन गया है। उन्होंने सीएचडी सिटी निवासियों को कहा कि 25 मई को एक एक वोट बीजेपी के पक्ष में मतदान करा कर पिछला रिकॉर्ड भी तोडऩा है।