हिसार/समृद्धि पराशर: हरियाणा के हिसार में आज कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा करेंगे। हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के हलका नलवा में होने वाली जनसभा में सुरजेवाला दूसरे दलों के नेताओं को कांग्रेस में शामिल करेंगे। रणदीप सुरजेवाला लंबे समय के बाद हिसार में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।
रणदीप से पहले अभी तक हिसार में केवल पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ही जनसभा करते आ रहे थे। कुमारी सैलजा का गृह जिला होने के कारण उनकी सक्रियता बनी रहती है। पिछले दिनों कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने इक्ट्ठी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। रणदीप कार ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ कुमारी सैलजा व किरण चौधरी बैठी थीं।
कर्नाटक में जीत के बाद हरियाणा में सक्रिय सांसद
राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक चुनाव में प्रभारी बनाया गया था। रणदीप के नेतृत्व में पार्टी ने राज्य में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद रणदीप की सक्रियता हरियाणा में बढ़ गई है, जो हुड्डा खेमे के लिए चुनौतियां पैदा कर सकता है। रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के चलते ही प्रदेश की राज्यसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि राजस्थान से चुनाव लड़ा था।