रोहतक/समृद्धि पराशर: हरियाणा के रोहतक में रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की जॉइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल राज्य संयोजक जरनैल सिंह सांगवान के नेतृत्व में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी पेंशन संबंधित पुरानी मांगों के बारे में नेता प्रतिपक्ष से चर्चा की। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि जो पेंशनर्स की मांग उनकी सरकार ने पूरी कर दी थी, उसका नोटिफिकेशन भी कर दिया था।
लेकिन बीजेपी सरकार ने उसको वापस करके पेंशनर्स के साथ भद्दा मजाक किया है। पूर्व सीएम हुड्डा ने जॉइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन भी दिया कि कांग्रेस की सरकार आते ही सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी पूर्व सीएम को सौंपा।
बुधवार को होगा कमिश्नरी स्तर का प्रदर्शन
ज्ञापन सौंपने के बाद जॉइंट एक्शन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें 24 मई को रोहतक में होने वाले रोहतक कमिश्नरी के धरना प्रदर्शन के लिए भी चर्चा की गई। इसमें धरना प्रदर्शन से संबंधित कार्यक्रम का जायजा लिया व पेंशनर्स से कल के धरने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया गया।
पहलवानों के धरने का किया समर्थन
सर्वसम्मति से दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने का भी समर्थन किया। वक्ताओं ने दिल्ली जंतर-मंतर पर जाकर भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने का निर्णय लिया। जॉइंट एक्शन कमेटी किसी भी सूरत में पहलवान खिलाड़ियों के साथ अन्याय स्वीकार नहीं करेगी। प्रतिनिधिमंडल में किताब सिंह भनवाला, कुलभूषण शर्मा, कामरेड रामकिशन, देवराज नांदल, मेहर सिंह नैन आदि शामिल रहे।