हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट, कांग्रेस मैनीफैस्टो कमेटी के सदस्य व् पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने मौजूदा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए जारी प्रैस ब्यान में कहा कि देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व खत्म होते ही मोदी सरकार ने आम आदमी की दिनचर्या की खाद्य वस्तुओं दूध-दही, दाल सब्जियों के दाम‌ बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम किया है।

रोज़मर्रा की जरुरत की चीज़ों की कीमतें सातवें आसमान को छू रही है। जैन ने कहा कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, दूध दही के दामों में पहले ही इजाफा हो चुका है। जून के महीने में गर्मी के साथ साथ महंगाई ने भी लोगों के पसीने छुड़वा दिए है। आम आदमी के भोजन की थाली में दालें पतली हो गई हैं।

अब और एक माह पहले के खाद पदार्थों के रेट की बात करें तो अरहर की दाल 140 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 180 रूपये प्रति किलो, उड़द धुली दाल 120 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 150 रूपये प्रति किलो, उड़द साबुत दाल 110 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 135, चने की दाल और बेसन 80 रूपये प्रति किलो से बढ़ कर 100 रूपये प्रति किलो, राजमा 130 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 150 रूपये प्रति किलो, हल्दी 180 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 280 रूपये प्रति किलो, चीनी 42 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 44 रूपये प्रति किलो हो गयी है l

जैन ने कहा की जहाँ जून माह के भीतर दालों के रेट में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं वहीँ आलू, प्याज, टमाटर आदि के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने गृहिणियों के रसोई का बजट बिगाड़ के रख दिया हैl उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि अमूल और मदर डेयरी के बाद अब वीटा ने भी दूध, दही और पनीर के दाम बढ़ा दिए हैं। सीधे 2 से 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। दूध 2 रुपये प्रति किलोग्राम, दही 5 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है। वहीं पनीर के रेट में एकदम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई लोगों की जेब में छेद कर रही है और मोदी सरकार लोगों को कंगाल कर अपना खजाना भरने में लगी हुई है। उन्होंने सवाल किया की क्या सरकार को गरीबों की जरा सी भी चिंता है? उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी बेशर्मी के साथ जनता को लूट रही है। बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है।

भाजपा ने वर्ष 2014, 2019 व् 2024 के लोकसभा चुनाव सहित देशभर में हुए विधानसभा चुनावों में जनता से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने और महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था। जनता से किये वादे जुमले बन कर रह गये हैंl देश में बुनियादी चीज़ें जनता की पहुँच से बाहर हो गयी हैं l

जैन ने पुछा कि यू.पी.ए. सरकार पर महंगाई को लेकर हल्ला मचाने वाली भाजपा क्यों खामोश हैl बीजेपी झूठे वादे करके सत्ता में बने रहना चाहती है! उन्होंने कहा की आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंक महंगाई के दानव को परास्त करेगी व भाजपा सरकार के सभी गलत निर्णयों को वह रद्द कर जनहित के कानून लागू करेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *