कांग्रेस मैनीफैस्टो कमेटी के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने लोकसभा चुनाव में दिए गए सहयोग समर्थन और प्रेम प्यार के लिए मतदाताओं और देवतुल्य जनता का दिल से धन्यवाद किया।

जैन ने कहा की चिलचिलाती धूप में अपने घरों से बाहर लंबी कतारों के बावजूद निकलकर मतदान करने वाली जनता में वोट डालने के गजब का उत्साह देखने को मिला l उन्होंने कहा हरियाणा की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, उज्जवल भविष्य के लिए  बड़े पैमाने पर मतदान किया है l

अपने वोट की ताकत से जनता ने अपने मन की बात की हैं l उन्होंने यह भी कहा कि नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है l रोहित जैन ने कहा युवा नौकरी के लिए, किसान एमएसपी और कर्ज से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए तथा मजदूर वाजिब मेहनताने के लिए, परिवार अपनी समृद्धि के लिए, जनता अपने अधिकारों के लिये वोट कर रही है l

उन्होने कहा कि इस भीषण गर्मी में मतदाताओं ‌ने अपना कीमती समय निकालकर भाजपा के विरुद्ध वोट दिया है। उन्होने कहा कि अंबाला के अधिकतर हिस्सों में कांग्रेस के बूथों पर सुबह से भारी भीड़ देखने को मिली और भाजपा के बूथ खाली पड़े नजर आए, कई गाँव तो ऐसे थे जहां पर भाजपा के बूथ भी ना लग पाए।

जैन ने कहा कि यह चुनाव तानाशाही के खिलाफ है।‌ उन्होने कहा कि हरियाणा से भाजपा की विदाई तय हो चुकी है और 4 जून को सभी 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। उन्होने कहा कि यह लोकसभा चुनाव जनता ने स्वयं लड़ा है।

हर मतदाता ने मोदी सरकार को सबक सिखाने की भावना से मतदान किया है।कांग्रेस की सरकार आने पर समाज के हर वर्ग के साथ न्याय किया जाएगा। कांग्रेस ने जो वायदा किया और जो गारंटियां दी है उसे‌ पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *