- पीजीआईएमएस में पोस्टमार्टम किये गए व्यक्ति का मानवीय आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र करें जारी :- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
- झज्जर जिला के भापड़ौदा निवासी दीपक ने जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में लगाई थी गुहार
- प्रार्थी के पिता कृष्ण का 1994 में पीजीआई में हुआ था पोस्टमार्टम
- उपमुख्यमंत्री ने शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत अधिकारियों की टीम गठित कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के दिये है निर्देश
- फसल मुआवजा की राशि 15 दिन में भुगतान करने के दिये एसबीआई के अधिकारियों को निर्देश
- बैठक में 17 शिकायतें रखी गई, 12 शिकायतों का मौके पर किया गया निपटारा
- बलियाना वार्ड 10 में ड्रेन के खुले हिस्से को कवर करवाने के निर्देश भी दिये गए
- बिजली बिल ठीक करवाने में तीन महीने के समय का संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं के निपटान के दिये निर्देश
रोहतक/समृद्धि पराशर: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शिकायतकर्ता के मामले को विशेष मामले की तरह लेते हुए झज्जर के भापडौदा निवासी दीपक को उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक तथा महम के उपमंडलाधीश की समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के पिता का पोस्टमार्टम पीजीआईएमएस में हुआ था। इसलिए मानवीय आधार पर शिकायतकर्ता को राहत प्रदान करते हुए उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाये।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 17 शिकायतें शामिल की गई थी, जिनमें से 12 शिकायतों का शिकायतकर्ताओं की सतुंष्टिï के उपरांत मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे के लिए उन्होंने संंबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। भापडौदा निवासी शिकायतकर्ता दीपक ने बताया कि उनके पिता का देहांत हुआ जब वह छोटा बच्चा था और वह पिछले कई वर्षों से अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर काट रहे है। इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को कहा कि शिकायतकर्ता को उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया जाये।
दुष्यंत चौटाला ने जिला के गांव चिड़ी निवासी नरेंद्र सिंह की फसल मुआवजा से संबंधित लम्बित शिकायत की सुनवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के संबंधित अधिकारी को आगामी 15 दिन में किसान को फसल मुआवजा का भुगतान करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय सनसिटी निवासीगण की शिकायत की सुनवाई करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्टोरम वाटर की निकासी के लिए टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें। प्राधिकरण द्वारा इसके लिए 70.50 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है तथा सीवर के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए टेंडर फ्लॉट कर दिया गया है। उन्होंने सनसिटी के एजीएम को निर्देश दिये कि गंदे व बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान होने तक सनसिटी द्वारा पानी की निकासी के सभी प्रबंध पूरे किये जाये। इसके लिए शिकायतकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वार्ड नम्बर 5 की नगर पार्षद गीता की शिकायत के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन दोनों बूस्टरों के कार्य को शीघ्र शुरू करवाया जाये। उन्होंने वार्ड नम्बर 10 बलियाना की पारासर कॉलोनी के निवासियों की कॉलानी के साथ लगते बरसाती नाला को कवर करने व सफाई से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस नाला की सफाई करवाये तथा नागरिकों की मांग के अनुरूप इसको कवर किया जाये। उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय मॉडल टाउन निवासी शुभचंद जैन की शिकायत के संदर्भ में उपमंडलाधीश से पैमाइश के आधार पर अनाधिकृत कब्जा हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लोगों की शिकायतों को अपने स्तर पर निपटाये ताकि उन्हें समिति की बैठक में न आना पड़े।
दुष्यंत चौटाला ने कृष्ण मूर्ति हुड्डïा की शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शिकायतकर्ता की संतुष्टिï के अनुसार कार्य पूर्ण करवाये तथा कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में जिला परिषद के पार्षद सतीश बहलम्बिया, जसिया निवासी सतबीर सिंह, गांव भैणी मातो निवासी अनिल कुमार, फरीदाबाद निवासी जोगिन्द्र सिंह, निंदाना निवासी अनिल कुमार, स्थानीय श्रीनगर कॉलोनी निवासी पूनम, रामगोपाल कॉलोनी निवासी रामपाल, शोरा कोठी निवासी सचिन, खेड़ी साध निवासी बलबीर सिंह तथा मोखरा खास निवासी धर्मा की शिकायतों का निपटारा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पिछड़ा वर्ग ए को नगर निकायों में आरक्षण देकर सरकार ने किया है एतिहासिक कार्य :- दुष्यंत चौटाला
– पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को भी दिया गया है 50 प्रतिशत आरक्षण
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा व जजपा के गठबंधन की सरकार द्वारा गरीब तपका पिछड़ा वर्ग ए को नगर निकायों में आरक्षण देने का एतिहासिक निर्णय लिया है। सरकार द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को भी 50 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में योजना का लाभ ट्रांसफर किये जा रहे है।
दुष्यंत चौटाला जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा व जजपा के गठबंधन की सरकार मजबूती से कार्य करते हुए प्रदेश निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक पेंशन धारकों को समय पर पेंशन का भुगतान करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की गेंहू की फसल का भुगतान समय पर किया जा रहा है। हैफेड को निजी खरीद करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाडिय़ों के धरने के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि खिलाडिय़ों द्वारा लगाये गए आरोप यदि सत्य साबित होते है तो दोषी के विरुद्घ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। खिलाडिय़ों की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा जांच समिति गठित की गई थी। अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दो एफआईआर भी दर्ज की गई है तथा दिल्ली पुलिस को न्यायालय द्वारा जांच के संदर्भ में आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के इस मामले को रानैतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
ये रहे मौजूद :-
इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त अजय कुमार,: नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक डॉ. हिमांशु गर्ग, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डïा, जजपा के कानून प्रकोष्ठï के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सुहाग, जितेंद्र बल्हारा, संजय बल्हारा, प्रदीप देशवाल, जिलाध्यक्ष नम्बरदार दलबीर भराण, राजेश सैनी, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, सुभाष चंद्र जून व दलबीर फौगाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, नगराधीश मोहित महराना, परिवहन डिपो के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ. संदीप गोयत, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता दिनेश राठी, लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुखबीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, जिला राजस्व अधिकारी चंद्रमोहन बिश्नोई, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी, जजपा के वरिष्ठï नेताओं में मीना मकडौली, सुरेंद्र बल्हारा, डॉ. संदीप हुड्डा, मनोज बालंद, रविंद्र बखेता, एडवोकेट अजय कुमार इन्दौरा, सीना पहलवान, महेंद्र सुंडाना, दीपक मलिक, प्रवीन लाम्बा, अमित माजरा, अमरजीत देशवाल, डॉ. राजपाल देशवाल, अभिषेक देशवाल, आजाद अत्री, सरोज यादव, राजा सीसर, राजेश गुलिया, बनी सिंह नांदल, सुमित गुप्ता, सुनित राणा, सुमन, राकेश चिड़ी, सोनू किसरैंटी, राजन बोहत तथा समिति के मनोनीत सदस्यगण मौजूद रहे।