करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खुश करने के लिए सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया।
सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाकर रैली में भीड़ इक्टठी करने का फरमान सुनाया गया था, बावजूद इसके रैली में बहुत कम लोग पहुंचे। भाजपा सरकार अंतोदय की बात करती है, लेकिन ये सरकार अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का ही अंत करने पर तुली है।
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियां नहीं बता सके। इससे साफ जाहिर हो गया कि गठबंधन सरकार ने प्रदेश को बर्बादी की रास्ते पर लेकर जाने का काम किया है।
आने वाले चुनाव में जनता अपनी अनदेखी का बदला लेगी। त्रिलोचन सिंह ने आरोप लगाया कि करनाल पुलिस प्रशासन ने उनके घर के बाहर खुफिया तंत्र के कर्मचारियों की डयूटी लगा रखी थी, जबकि करनाल कांग्रेस ने सम्मेलन को लेकर न तो कोई चेतावनी जारी की थी और न ही अमित शाह से मिलना चाहते थे।