अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी जनता के हित में अगर संसद में आवाजी उठाए तो भाजपा उन्हें बाहर कर देती है और संसद के बाहर आवाज उठाए तो भाजपा को परेशानी होती है।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थन देखकर डरी हुई भाजपा यात्रा को किसी ने किसी बहाने से रोकना चाहती है पर राहुल गांधी न कभी रुके थे और न ही कभी रूकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में सीएम सिटी में एक से बढ़कर एक घोटाला हुआ है, सरकार उन सभी पर पर्दा डालना चाहती है, उनकी जांच से कतरा रही है सरकार बताए कि आखिर वह क्या छुपाना चाहती है। वे वीरवार सुबह करनाल में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

इसके बाद उन्होंने पंजाबी धर्मशाला में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष चौ. रामकिशन गुज्जर, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक शमशेर सिंह गोगी, विधायक शैली चौधरी,  महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, पूर्व स्पीकर अकरम खान, पूर्व विधायक राजपाल भूखडी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा,  पूर्व विधायक रिसाल सिंह, पूर्व विधायक राजरानी पूनम, लीगल सेल के प्रदेश चेयरमैन लालबहादुर खोवाल, वेणु अग्रवाल, निर्मल चौहान, श्याम सुंदर बतरा, उपेंद्र अहलूवालिया, बिमला सरोहा, देवेंद्र वर्मा, संजीव भारद्वाज,राजेंद्र बल्ला, इंद्रजीत सिंह गुराया, मिथुन वर्मा आदि मौजूद थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीएम सिटी करनाल को हाल सभी ने देखा है सडके उखाड़ दी गई है, सफाई व्यवस्था चौपट है। अगर सीएम सिटी का यह हाल है तो प्रदेश के दूसरे जिलों के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीएम सिटी करनाल में एक से बढकर एक घोटाला हुआ है, मैं, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर करनाल और प्रदेश में हुए घोटालों को उठा चुके है पर सरकार इन सभी घोटालों की जांच करवाने के बजाए इन पर पर्दा डालने में लगी हुई है।

आखिर सरकार जांच क्यों नहीं करवाना चाहती, सरकार किसको बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी आईडी में जमकर घोटाला हुआ, फर्जीवाडा हुआ, कांग्रेस ने भी आवाज उठाई पर सरकार ने चुप्पी साध ली जब घपला सामने आया तो सरकार ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया पर तब तक सरकार कंपनी को भुगतान कर चुकी थी, भुगतान करने के पीछे  क्या मंशा थी। परिवार पहचान पत्र और प्रोपर्टी आईडी की त्रुटिया कौन ठीक करेगा किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है सब इधर से उधर भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े का संदेश और सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर हम कांग्रेस संदेश यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा तानाशाह बनी हुई है, राहुल गांधी जब संसद में जनता की बात रखना चाहते है तो उन्हें संसद से बाहर कर दिया जाता है और बोलने तक नहीं दिया जाता, जब बाहर आकर जनता को न्याय दिलाने के लिए यात्रा करते है तो उनकी यात्रा रोकी जाती है, लाठीचार्ज किया जाता है, एफआईआर दर्ज की जाती है पर राहुल गांधी और कांग्रेस न कभी झुकी है और न ही कभी झुकेंगे न कभी रूकेंगे।

उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा में उमड़ रहा जनसमर्थन इस बात की ओर इशारा है कि देश की जनता राहुल गांधी को चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग उनकी रात को 11 बजे तक प्रतीक्षा कर रहे है, उन्हें सुन रहे है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा और कांग्रेस संदेश यात्रा प्रदेश और देश में बदलाव लेकर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *