करनाल/समृद्धि पाराशर: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा रविवार को घरौंडा में आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट जयपाल शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। वरिष्ठ अनुराग ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी एक इंकलाब है। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आम आदमी पार्टी का इंकलाब दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा में भी आएगा। हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी की 2024 में सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो अपने काम के दम पर वोट मांगती है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बोलते हैं अगर काम किया हो तो वोट दे देना, नहीं तो रहने देना। उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो अपने काम के दम पर जनता के बीच आकर वोट मांग कर दिखाएं।
उन्होंने कहा की एक तरफ प्रदेश की किसानों की 50 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराब हो गई है। मुख्यमंत्री खट्टर हवाई सर्वे कर रहे हैं। ई-पोर्टल खराब हैं, स्पेशल गिरदावरी का काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री खट्टर किसानों के बीच जाकर उनका दर्द बांटें। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक सप्ताह में नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा देने का ऐलान किया है।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि केवल 10 साल के अंदर आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय फलक पर उभर कर आ गई है। देश के हर राज्य में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। अच्छी शिक्षा, फ्री बिजली, पानी, पक्के घर और मूलभूत सुविधाओं की बात करने वाली पार्टी का नाम आज देश के हर व्यक्ति की जुबान पर है।
उन्होंने कहा कि देश के आम आदमी अरविंद केजरीवाल ने एक सपना देखा है कि देश का हर बच्चा अच्छी शिक्षा ले और देश के हर नागरिक को बेहतर इलाज मिले। उनकी नीतियों पर चलकर हमारा देश विकसित देश बनेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता के हकों की आवाज बुलंद करने का काम केवल आम आदमी पार्टी कर रही है।
उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी ही जनता के लिए एकमात्र उम्मीद है। ऐसी सरकार चुनो जो माताओं बहनों का सम्मान करे और बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाए। ये जनता को बिजली, पानी, शिक्षा और अस्पताल में ईलाज फ्री में उपलब्ध करवाए। युवाओं की रोजगार के अवसर मिलें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेता इनके जेल में डालने से डर जायेंगे। हम शहीद भगत सिंह के विचारों को मानने वाले हैं। न इनकी लाठी डंडों से डरते, न जेलों से डरते और न गोलियों से डरते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक देश के एक एक बच्चे को अच्छी शिक्षा और अच्छे स्कूल नहीं मिल जाते आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हटेगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली फ्री देने, स्वास्थ्य सुविधा फ्री देने, शिक्षा फ्री देने, बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री देने और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का काम करती है। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देती है।
उन्होंने कहा कि पहले हमने गोरों से आजादी ली है, अब काले अंग्रेजों से आजादी लेने का समय आ गया है। महिलाओं को सम्मान, बच्चों का बेहतर भविष्य और बुजुर्गों की सेवा सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। इसलिए 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। अपने बच्चों के भविष्य, बेहतर शिक्षा, बेहतर और फ्री इलाज और बुजुर्गों के बेहतर सुविधाओं के लिए आम आदमी पार्टी को चुनें।
इस मौके पर प्रवीण प्रभाकर गौड़, तालीम गुज्जर, सुनील बिंदल, महेंद्र राठी, बलविंदर चीमा और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।