करनाल/समृद्धि पराशर: आम आदमी पार्टी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरने पर बैठे हरियाणा क्लेरिकल स्टाफ को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि 35400 पे स्केल की मांग जायज है। चार दिन से क्लेरिकल कर्मचारी हर जिले में अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत्त हैं। चार दिन से कहीं भी पोर्टल नहीं चल रहे, जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन हरियाणा सरकार इनसे बात तक करने को तैयार नहीं हैं। आम आदमी पार्टी इस लड़ाई में कर्मचारियों के साथ खड़ी है।
इसके बाद, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने यूपीए के 10 साल के कार्यकाल और आठ साल विपक्ष में बीत गए पहले कभी धान नहीं लगाया। राहुल गांधी ड्रामेबाजी कर रहे हैं, इससे कोई फायदा नहीं होगा। अब धान लगाने आए हैं तो राहुल गांधी को ये भी बताएं कि पूर्व सीएम भूपेद्र हुड्डा की सरकार जो किसानों की जमीनों की दलाली की गई। किसानों को न्याय दिलाने के लिए क्या राहुल गांधी भूपेंद्र हुड्डा पर कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान नौ जुलाई को पंचकूला से बिजली आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि कई दशकों से क्लर्कों के साथ अन्याय हो रहा है। पहली बार क्लर्क एकजुट हुए और जिस ताकत के साथ कर्मचारियों का धरना चल रहा है। खट्टर सरकार को हर हालत में घुटने टेकने पड़ेंगे। इस सरकार की जान पोर्टल में है और क्लर्कों के बिना पार्टल चल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सत्ता में अनपढ़ लोग बैठे हैं। सीएम खट्टर को तो ये भी नहीं पता होगा कि इन पोर्टलों को क्लर्क चलाते हैं।
उन्होंने कहा कि ये सरकार मानने वालों में नहीं है। जो मजबूती से लड़तें हैं वही इस सरकार से अपनी बात मनवा लेते हैं। पहलवान हो, कर्मचारी हो या सरपंच कोई भी अपना हक मांगने गए तो उन पर लाठियां बरसाई गई। खट्टर सरकार पहले ये सोचती है कि किस तरीके से इस आंदोलन को तोड़ा जाए। क्लर्कों को धमकियां भी मिलेंगी और आप लोगों पर कार्यवाई भी होगी, लेकिन कर्मचारियों को सामूहिक तौर पर ही इस लड़ाई को अंजाम देना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में पहले एक साथ कई वर्ग थे। इनमें जेबीटी और डिप्टी रेंजर भी शामिल हैं। इनका सभी का एक ही स्केल होता है फिर हर पेय स्केल के बाद बाकियों की तनख्वाह बढ़ती रही और इनको वहीं पर रखा। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कार्यालय बिना क्लर्क के नहीं चलता। खट्टर सरकार द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में कार्यरत सभी क्लर्कों की 35,400 पे ग्रेड की मांग तर्कपूर्ण व जायज है। उन्होंने सीएम खट्टर को इनकी मांगों को तुरंत मंजूर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार कर्मचारियों का दमन करने में लगी है। अगर, जल्द से जल्द मांगें नहीं मांगी गई तो आम आदमी पार्टी क्लर्कों के साथ उनको हकों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में हर वर्ग सड़क पर है लेकिन खट्टर सरकार किसी भी वर्ग से बात करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही क्लर्कों की मांग पूरी की जाएगी।
इस मौके पर प्रदेश यूथ अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश सह सचिव डॉ. अनिल रंगा, जिला अध्यक्ष बलविंदर सिंह, सुनील बिंदल, अमनदीप जुंडला, डॉ. परमेल, जयपाल शर्मा, संजीव मेहता, गुरकीरत, प्रवीण पूनिया, रेखा गुज्जर, शेरप्रताप शेरी, जसमेर सिंह संधू, हवा सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।