करनाल/समृद्धि पराशर: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अंतगर्त नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का बाल भवन सभागार में आयोजन किया गया है भारत सरकार की एडीप योजना के अंतगर्त कुल 263 लाभार्थीयों को चिन्हित किया गया था इन पूर्व चिन्हित लाभार्थीयों को लगभग 71 लाख रूपये की लागत के 426 से अधिक सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिलने से उनका जीवन सरल एवं जीवन शैली मे सुधार होगा। कार्यक्रम के उपरांत लाभार्थी दिव्यांगजनो के चहरे खिले हुए थे।

सांसद संजय भाटिया ने नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, हरियाणा स्टेट रैडक्रॉस सोसाईटी की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता, नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, जिला रैडक्रॉस सोसाईटी के सचिव कुलबीर मलिक, एलिम्को के प्रबंधक हरिश कुमार व डॉ. योगेश कुमार मौजूद रहे।

इस अवसर पर सांसद भाटिया ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न है। इन्हें दया की नही सहयोग की जरूरत है। दिव्यांगजनों की सेवा के लिए हमें आगे आना चाहिए। दिव्यांगजनों की सेवा करना ही भगवान की सेवा करना है। इस बात के महत्व को समझतें हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिव्यांगजनों की सेवा में लगें हुए और सरकार के माध्यम से उनके कल्याण के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजना लागू की है। जिनका दिव्यांगजनों में सीधा लाभ मिल रहा है।

रैडक्रॉस सोसाईटी हमेशा से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए रहती है तत्पर पर : उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता

हरियाणा स्टेट रैडक्रॉस सोसाईटी की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाईटी हमेशा से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर पर रहती है। समय-समय पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित करने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज भी अलिम्कों के सहयोग से जरूरतमंद सैंकडों लोगों को मोटोराइज्ड ट्राईसाईकिल 141, ट्राईसाईकिल 42, बैसाखी 142, व्हील चेयर 64, छडी 18, कान की मशीन 12, सुगम्य केन 1, रोलेटर 2, सी.पी. चैयर 1वितरित किये गए।

सहायक उपकरणों के नि:शुल्क मिलने से दिव्यांगजनों की होती है परेशानी दूर , बल्कि स्वावभिमान के साथ व्यतित करते है जीवन : मेयर रेनू बाला गुप्ता

कार्यक्रम में मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों की भलाई का काम कर रही है। दिव्यांगजनों को अगर सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित नही किये जाने पर, उन्हें जीवन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सहायक उपकरणों के मिलने से दिव्यांगजनों की परेशानी दूर होती है, बल्कि ये स्वावभिमान के साथ जीवन व्यतित करते है और समाज की मुख्यधारा से जुड़ते है। उन्होंने आज के कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, एलिम्कों तथा जिला रैडक्रॉस सोसाईटी द्वारा सहायक उपकरणो का नि:शुल्क वितरित किया जाना सहारनीय कार्य है।

इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसाईटी के सचिव कुलबीर मलिक ने मुख्यअतिथि व अन्य तिथियों का धन्यवाद किया और बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, नई दिल्ली द्वारा जिला में ब्लाक स्तर पर दिव्यांगजनों के मूल्यांकन के लिए अप्रैल व मई 2022 तथा मई 2023 मेंं शिविर आयोजित किए गए थे। प्रथम चरण के तहत करीब 36 लाख रूपये की राशि के असंध और निसिंग ब्लॉक के लाभार्थियों मोटर चालित तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर और इत्यादि सहायक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि दुसरे चरण के तहत करीब 31 लाख रूपये की राशि के मुनक, नीलोखेडी, कुंजपूरा, इन्द्री, घरौंड़ा तथा करनाल ब्लाक जिला सहायक उपकरण वितरित किए गए। तीसरे चरण के तहत जिला में करीब 71 लाख 60 हजार रूपये की राशि के सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसी प्रकार चौथे चरण में करनाल जिले में करीब 71 लाख रूपये की राशि के मोटोराइज्ड ट्राईसाईकिल 141, ट्राईसाईकिल 42, बैसाखी 142, व्हील चेयर 64, छडी 18, कान की मशीन 12, सुगम्य केन 1, रोलेटर 2, सी.पी. चैयर 1वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *