चण्डीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बुजुर्ग हमारे ऊपर किसी प्रकार से बोझ नहीं हैं, बल्कि हमारी शान हैं । बुजुर्गों की सेवा करना हमारा परम धर्म है, जिससे हमें सुकून मिलता है।

दलाल शुक्रवार को जिला भिवानी के कैरू में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अरावली पावर कंपनी प्रा. लि. व एल्मिको के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनवाए गए कानून अनुसार बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा उनकी आमदनी का दो प्रतिशत हिस्सा सीएआर के तहत जरूरतमंदों की मदद में लगाया जा रहा है। इसी के तहत अरावली पावर कंपनी का एल्मिको से अनुबंध हुआ है, जो सहायक उपकरण बनाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद की मदद कर रही है। जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विदेशों की तरह ही सरकार का प्रयास है कि दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्ति को हर जरूरी सुविधा दी जाए ताकि उनका जीवन यापन सही ढंग से हो सके। इसी के चलते सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक भवनों पर दिव्यांगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सिवानी, लोहारू, कैरू व बहल ब्लॉक के चिन्हित किए गए 502 वरिष्ठजनों को 54 लाख 13 हजार रुपए की लागत से 3368 सहायक यंत्र एवं उपकरण भेंट किए।

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब को उसका हक दिया जा रहा है। सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। जरूरतमंद व्यक्तियों को उनके हक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर नौकरी प्रदान की जा रही हैं।

उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि जिला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे करवाया जाएगा, जिसमें सहायक उपकरण के जरूरतमंद दिव्यांगों व बुजुर्गों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा समय-समय पर खंड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगों व वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ जनों की जांच की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *