अम्बाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने मशहूर गायक एवं संगीतकार बी प्राक द्वारा अपने नए गीत “बढ़ते जाना है” में उनकी वीडियो और फोटो शामिल करने पर गीतकार का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है।
श्री विज ने टवीट करते हुए कहा कि “बी प्राक का 2023 के अपने नवीनतम हिंदी गीत “बढ़ते जाना है” में मेरी तस्वीर और वीडियो को शामिल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद”। देश को समर्पित इस नए गीत में गीतकार बी प्राक ने गृह मंत्री अनिल विज की वीडियो और फोटो को शामिल किया है। गीत में जो वीडियो शामिल की गई है उसमें गृह मंत्री अनिल विज कोरोना कॉल में विक्षम परिस्थितियों में कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों पर स्वयं अपने हाथों से फूलों की बरखा कर रहे हैं। गीत में इस वीडियो को शामिल करना अति सम्मान का विषय है।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज और गायक बी प्राक में गहरी दोस्ती भी है। पूर्व में गृह मंत्री अनिल विज गायक बी प्राक के साथ उनके मशहूर गीत “तेरी मिट्टी में मिल जांवा” को भी एक साथ गा चुके हैं। दोनों का यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।