चण्डीगढ/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूह की घटना को बहुत ही गलत करार देते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रजातांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष सरकार है और इसमें हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार धार्मिक गतिविधियों को करने की इजाजत है।
विज आज यहां हरियाणा विधानसभा सत्र को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि नूह की घटना में अब तक जो तफ्तीश हुई है, उसके तहत 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी भूमिका नजर आ रही है ।