कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठा कर हरियाणा के युवा अब एंटरप्रेन्योर बनने की राह में अपने कदम बढ़ा रहे हैं।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) 2023 में हरियाणा से जुड़े कई ऐसे स्टार्टअप्स को जगह दी गई है जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से एमएसएमई से जुड़े छोटे व्यवसायियों ने हिस्सा लिया।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेहतरीन व्यापारी हितैषी नीतियों के कारण ही यह संभव हो पाया है। उन्होने बताया कि हरियाणा प्रदेश में लगातार घट रही पराली जलाने की घटनाओं से साबित होता है कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसानों को जागरूक करने के प्रयास धरातल पर सफल साबित हुए हैं।

हरियाणा राज्य सरकार पराली के जीरो-बर्निंग लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। पराली न जलाने को लेकर हरियाणा सरकार ना केवल जागरूकता अभियान चला रही है बल्कि हरियाणा सरकार द्वारा पराली न जलाने व पराली के उचित प्रबंधन के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनें व उपकरण भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी व भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *