करनाल/समृद्धि पराशर: शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो की ओर से डिवाइन बेंक्वट हॉल में छात्र संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। जजपा के प्रधान महासचिव दिगविजय चौटाला और राष्ट्रीय प्रधान प्रदीप देशवाल छात्रों को छह अगस्त को इनसो स्थापना दिवस पर हिसार में होने वाली हुंकार रैली का न्यौता देने पहुंचे। इनसो जिला प्रधान अंकुर टाया व युवा जिला प्रधान उत्तम घणगस की ओर से दिगविजय चौटाला और प्रदीप देशवाल का स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्रधान महासचिव दिगविजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए सरकार से बार-बार आग्रह कर चुके हैं। सरकार हरियाणा में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने की घोषणा जल्द से जल्द करे। अभी गेंद सरकार के पाले में है। अगर पांच अगस्त तक चुनाव को लेकर सरकार कोई घोषणा नही करती तो छह अगस्त को हुंकार रैली में छात्र आंदोलन की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इनसो दुनिया का सबसे मजबूत छात्र संगठन है। छात्रों को राजनीति में आगे लाने के लिए इनसो का गठन किया गया था। बीते सालों में छात्रों ने जो संघर्ष किया है उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने छह अगस्त को इनसो के स्थापना दिवस समारोह में जरूर पहुंचे। इससे पहले इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका मागदर्शन किया। छात्रों को इनसो के इतिहास से अवगत करवाया। प्रदीप देशवाल ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को जोरशोर से उठाया। करनाल युवा जिला प्रधान उत्तम घणगस ने मंच से कहा कि इनसो के स्थापना दिवस समारोह में हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता और छात्र हिसार पहुंचेंगे।
इस अवसर पर इनसो जिला प्रधान अंकुर टाया व युवा जिला प्रधान उत्तम घणगस, इनसो के प्रधान महासचिव अमन चौधरी, इनसो घरौंडा हलका प्रधान रोहित घड़तान, इनसो के जिला प्रवक्ता विकास दीनदयाल, मनीष, राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, जिला प्रधान गुरदेव रंबा, पंचायती प्रकोष्ठ का जिला प्रधान विनोद रायपुर, पार्षद अमनदीप चावला, युवा हलका प्रधान घरांैडा मंजीत राणा, इनसो के राष्ट्रीय सह सचिव नीरज गुनियाना, अभिषेक मेहला, भीम सिंह जलाला, घरौंडा हलका प्रधान जगरूप संंधु, भीम मढाण, सतीश बलहारा, महम सिंह, सौरभ राणा व जिला प्रवक्ता यशकरण राणा आदि मौजूद रहे।