हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा फोकस थानेसर हलका के विकास पर हैै। इस धर्मक्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे है। इस शहर में सडक़ों, गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन विकास कार्यो के लिए सरकार द्वारा नगर परिषद की विभिन्न छोटी व बड़ी विकासकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने पर अपनी मोहर लगा दी है।

राज्यमंत्री सुभाष सुधा रविवार को सेक्टर 4 के सामुदायकि केंद्र में नगर परिषद थानेसर के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा का सेक्टर 4, सेक्टर 8, सेक्टर 9, लॉटस ग्रीन सिटी वेलफेयर एसोसिऐशन के प्रधान, पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और विकास कार्यों की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया।

इस दौरान राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने विभिन्न सेक्टरों में 11 करोड़ 3 लाख 19 हजार की राशि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने कहा कि ानेसर हलका के विकास पर सरकार की तरफ से कई हजार करोड़ रुपए छोटी व बड़ी विकास कारी योजनाओं को पूरा करने का काम किया है और कुछ योजनाओं पर तेजी के साथ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा गांवों के विकास को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इन विकास कार्यो को जल्द शुरु कर दिया जाएगा।

राज्यमंत्री ने 58.19 लाख की लागत से सर्किट हाउस चौंक से जेसीआई चौंक तक केडीबी रोड के बकाया कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ-साथ 59.73 लाख की लागत से आयुर्वेदिक चौक से सर्किट हाउस चौक तक, 260.78 लाख की लागत से सेक्टर 4 डिवाईडिंग रोड प्वाईंट से आयुर्वेदिक कॉलेज से सुंदरपुर वाया सेक्टर-4 व 8 सामुदायिक केंद्र, विज्डम वल्र्ड स्कूल तक, 280.65 लाख की लागत से उमरी रोड से मकान नंबर 1 से 30 पॉवर ग्रिड कॉलोनी तक सडक़ के सौंदर्यीकरण कार्य व 443.84 लाख की लागत से केडीबी रोड से एयर फोर्स चौंक सेक्टर 4 व 8 के डिवाईडिंग रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यो की गुणवता पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इसके लिए स्थानीय नागरिकों को अपनी निगरानी रखनी होगी। इस मौके पर डा. सुशील टाया, सेक्टर 8 प्रधान देवेंद्र छाबड़ा, सेक्टर 30 प्रधान केवल कृष्ण, सेक्टर 4 प्रधान सुरेंद्र, जिंदल सिटी प्रधान मनमोहन, शिव कॉलोनी प्रधान सर्वजीत, लॉटस ग्रीन सिटी प्रधान सुखविंद्र, सेक्टर 3 प्रधान बख्शी जी, जिला सचिव विजेंद्र मेहला, सुशील मिश्रा, मोहित कक्कड़, डा. ज्ञान, मुरारी लाल सैनी, रणधीर, चंद्र छाबड़ा, सुभाष शर्मा, सुखेदव, भारत भूषण सिंगला, सुधीर तनेजा, जगबीर, रामपाल, कुलदीप नेहरा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *