करनाल/कीर्ति कथूरिया : सेक्टर 9 वॉलीबॉल क्लब द्वारा सेक्टर 9 करनाल के वॉलीबॉल ग्राउंड में 5th वॉलीबॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सुमिता सिंह पूर्व विधायक व राकेश कांबोज पूर्व विधायक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व खेल की शुरुवात करवाई।

इस मौके पर क्लब मेंबर व सेक्टर निवासियों ने सुमिता सिंह व राकेश कांबोज का फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर सीनियर खिलाड़ियों द्धारा खेल व खिलडियो के बारे मे बताया उन्होंने ने बताया कि 35 से 40 टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी टूर्नामेंट दिन और रात चलेगा।

इस मौके पर दोनो मुख्य अतिथिओ ने सभी खिलडियो से मुलाकात की व सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया उन्होंने सेक्टर 9 वॉलीबॉल क्लब की खेल भावना की तारीफ की व वॉलीबॉल के सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी सुमिता सिंह ने कहा कि खेलकूद हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है जिस तरह पढ़ना कामना और वक्त पर खाना हमारी सेहत और जीवन के लिए आवश्यक है ठीक उसी प्रकार खेलों की उपयोगिता भी एक खिलाड़ी के जीवन में अति महत्वपूर्ण शरीर में तंदुरुस्ती जाने के साथ-साथ खेल मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हैं ।

उन्होंने कहा कि खेल एक शारीरिक क्रिया है जिसके खेलने के तरीकों के अनुसार उसके अलग-अलग नाम होते हैं यह व्यक्ति की व्यक्तित्व की वृद्धि तथा विकास के साथ ही देश के लिए उपयोगी होता है खेल एक व्यक्ति को अच्छी भावना प्रदान करता है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए खेल एक बहुत ही प्रभावित तरीका है खेल शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और सरल तरीका है हमें बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ।

खेल मनोरंजन के साधन है खेल से व्यायाम स्वत: ही हो जाता है इस शरीर संगठित और मजबूत बनता है हमारे देश भारत में जनक तरह के खेल खेले जाते हैं जैसे हॉकी, टेबल टेनिस, शतरंज, वॉलीबॉल ,कबड्डी और फुटबॉल इस सब खेलो में वॉलीबॉल सर्वाधिक लोकप्रिय होने के कारण राष्ट्रीय खेल सूची में सबसे ऊपर है इस मौके पर सुमिता सिंह ने जीतने वाली टीम व खिलाड़ीयो को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मास्टर राम गोपाल,विनोद कुमार, सुरिंदर कंबोज,राजेश, रिक्षित खोखर,दिनेश,विक्रम धनकर, जगदीश,बलवान सिंह मैहला, विश्वजीत,विकास गोयल,मनोज राणा,मंजीत,राजपाल संधू, एस एस कुंडू,दिनेश चौधरी,परनीत पाठक आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *