करनाल/समृद्धि पाराशर: सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल द्वारा आज गांव कलाम पुरा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की

गांव में पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा निकालते हुए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोली साथ ही कांग्रेस का समर्थन देश को भाजपा सरकार से बचाने का आह्वान किया ।

भाजपा और केंद्र सरकार लोकसभा सदस्यता खत्म कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुप कराने का षड्यंत्र रच रहे है यह इसमें सफल होने वाले नहीं है।

भाजपा सरकार की प्रदेश में और केंद्र में बैठी सरकार के महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार ,शिक्षा, स्वास्थ्य, दो करोड़ नौकरियां, कालाधन वापसी ,जीएसटी ,समर्थन मूल्य जैसे कई मुद्दों को ग्रामीणों ने घर-घर पहुंचकर विस्तार से बताया

सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई का चाबुक चला रही है हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी गई सिलेंडर के दाम 11 सो रुपए से ज्यादा हो गए

भाजपा सरकार गरीब आदमी को मिटाने की साजिश रच रही है गरीबी को खत्म करने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है |

हाल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाएं हरियाणा सरकार किसानों का नुकसान जल्द से जल्द पूरा हो सके।

सुमिता सिंह ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। कांग्रेस की सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन 6000 सिलेंडर ₹500 प्रति किया जाएगा।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हाथ से हाथ मिला कर समर्थन दें।

उन्होंने कहा कि आज किसान, मजदूर, गरीब, दुकानदार, कर्मचारी सब बीजेपी सरकार से परेशान है आज उनका कांग्रेस में फिर से विश्वास जमा है वह आज प्रदेश व देश की जनता फिर से कांग्रेस राज को याद करने लगी है।

सुमिता सिंह ने पूरे गांव में पदयात्रा कर लोगों से हाथ जोड़ने की मुहिम में लोगों को जोड़ो व राहुल गांधी की चिट्ठी व भाजपा खिलाफ पार्टी द्वारा तैयार की गई चार्जशीट की कॉपी भी लोगों में वितरित की।

इस पदयात्रा में शामिल राजेंद्र, मित्रपाल ,धर्मपाल कौशिक, सरदारा नंबरदार प्रेम, सुबेसिंह ,दर्शन सिंह, जमालुद्दीन, जोगिंदर ,सुरेंदर एक्ससरपंच ,अंकित, जितेंद्र इत्यादि काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *