करनाल/समृद्धि पाराशर: कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से नई ताकत व ऊर्जा से सरोवर है वह प्रतिदिन कांग्रेस विचारधारा से हजारों लोग जुड़ रहे हैं।
उक्त विचार सुमिता सिंह पूर्व विधायक ने ऋषि नगर में हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत डोर टू डोर लोगों से मिलते हुए जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किया।
इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार लोकसभा सदस्यता खत्म कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुप कराने का षड्यंत्र रच रहे है यह इसमें सफल होने वाले नहीं है भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस में राहुल गांधी को मिले जनसमर्थन के साथ ही भाजपा में हताशा और बौखलाहट बढ़नी शुरू हो गई थी
जब कोई भी तानाशाह उस समय डरने लगता है जब लोग उससे डरना करना बंद कर देते हैं राहुल गांधी ने भी उनसे डरना बंद कर दिया था और लगातार देश हित में हर आम आदमी की बात उठा रहे थे
उन्होंने बताया कि किस तरह भाजपा सरकार अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों को नुकसान पहुंचाया जाया जा रहा है।
सुमिता सिंह ने पूरे ऋषि नगर में पदयात्रा कर लोगों से हाथ जोड़ने की मुहिम में लोगों को जोड़ो व राहुल गांधी की चिट्ठी व भाजपा खिलाफ पार्टी द्वारा तैयार की गई चार्जशीट की कॉपी भी लोगों में वितरित की।
इस पदयात्रा में शामिल अशोक कुमार ,विनोद तीतोरिया ,सुनील सिंधर ,पराग गाबा ,पप्पू , सुरेंद्र नंबरदार, सुशील कुमार, कृष्ण रोड, वरुण कंबोज, मनोज, करमचंद ,विनोद, कपिल, बिन्नी, अरविंद, शमशाद बेगम, राजू ,पंकज , सुभाष ,रामपाल राजकुमार, बाबूराम, शिव कुमार, ललित, अनिल, टिंकू वर्मा, गौरव, महेंद्र, निशा , जितेंद्र, सोमनाथ , रतन सिंह,किटी, राजू आदि मौजूद थे।