दिल्ली/समृद्धि पराशर: सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने प्रदेश के पहलवानों की ओर से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों विनेश फोगाट, संगीता फोगाट,बजरंग पुनिया आदि का समर्थन किया, उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 4 महीने से इस मामले में कार्रवाई की जगह उसे दबाने का प्रयास कर रही है।
इसलिए खिलाड़ियों को धरना देना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस पर चुप्पी साध कर बैठी है जबकि दिल्ली में धरना दे रहे ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा के हैं उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह पर जो आरोप लगाए हैं वह बहुत गंभीर हैं ।
वैसे तो भाजपा सरकार महिलाओं के ऊपर बड़े-बड़े नारे देती है लेकिन जब इंसाफ की बात आती है तो वह गूंगी और बहरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियों का क्या हाल हो रहा है यह सब जानते हैं कुछ सरकार के बड़े अधिकारी व मंत्री तक बेटी का शोषण करने पर लिप्त मिलते हैं सरकार आंखें बंद करके तमाशा देखती है ।
उन्होंने कहा कि आरोपी कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह को बचाने के लिए भाजपा सरकार हर भरसक कोशिश कर रही है। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रदेश की जनता इसको स्वीकार नहीं करेगी उन्होंने कहा कि पूरे देश और प्रदेश की जनता कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में एकजुट है और जब तक भाजपा सरकार अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती हम इस धरने को जारी रखेंगे.