करनाल/कीर्ति कथूरिया : सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। इंद्री में कांग्रेस सेवादल ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा व ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाने का काम किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का फैसला सुनाया है। अब जल्द ही राहुल गांधी संसद में पहुंचेंगे और फिर से जनता की आवाज उठाने का काम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला संविधान, लोकतंत्र और भारत की जनता की जीत है।
इस अवसर पर इंद्री शहरी प्रधान रामेश्वर दास, ब्लाक इंद्री प्रधान रोशनदीन, उपप्रधान सुरजीत सिंह, बलजीत चौहान, ईशम सिंह चौहान, घरौंडा हलका शहरी प्रधान अंकुर शर्मा, जिला सचिव हरीराम, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, संगीता, मेघराज, श्यामलाल सरपंच जैनपुर, कुलदीप, रामपाल, नानकराम, साहिल, रजनीश, सोनिया व नायर सिंह मौजूद रहे।