करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता की अगुवाई में निकाली जा रही आजादी गौरव यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
भाजपा सरकार से दुखी हो चुके लोग केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। काछवा गांव में जब आजादी गौरव यात्रा पहुंची तो ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।
कर्मपाल और विक्रमजीत की ओर से नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सुरेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाह बनकर काम कर रही है। हर वर्ग पर कानून थोपने का काम किया जा रहा है। ये काले कानून हैं, जिससे देश बर्बाद हो जाएगा।
उन्होंने हिट एंड रन एक्ट में किए गए प्रावधानों को चालकों के लिए काला कानून बताते हुए कहा कि 15 से 20 हजार रुपए वेतन लेने वाला चालक सात लाख रुपए जुर्माना नहीं दे सकता। 10 साल जेल की सजा का प्रावधान सरासर गलत है।
उन्होंने कहा कि चालकों ने हड़ताल कर सरकार के फैसले का विरोध किया था, लेकिन अभी तक सरकार ने कानून वापस लेने का एलान नहीं किया। सरकार यह कानून जबरन लागू कर सकती है। नुक्कड़ सभा में पहुंचे ग्रामीण युवाओं ने कहा कि मोदी और मनोहर सरकार ने रोजगार देने के नाम पर उनके वोट लिए थे।
रोजगार देने की बजाए रोजगार छीना जा रहा है। सरकार लठतंत्र से हर वर्ग की आवाज को दबाना चाहती है। अगले चुनाव के लिए डरा धमका वोट लेने की योजना बना रही है। सुरेश गुप्ता ने ग्रामीणों से कहा कि आप कांग्रेस का साथ दें।
कांग्रेस की सरकार बनते ही बेरोजगारी की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा। 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। घर की महिला मुखिया को मासिक पेंशने देने का काम कांग्रेस करेगी।
बुजुर्गों को छह हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। इस अवसर पर जोगिंद्र वाल्मीकि, ओमप्रकाश सलूजा, रामपाल, संजय कुमार चंदेल, राजिंद्र सिंह भोला, रिकंल दाबड़ा, विक्रमजीत व कर्मपाल आदि मौजूद रहे।