करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि देश में 15 से 30 साल के 30 करोड़ युवाओं के पास रोजगार नही है, जबकि मोदी सरकार ने हर साल एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया था।
पढ़े लिखे युवा नौकरी के लिए सरकार का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। सुरेश गुप्ता सेक्टर छह में नीतिन खन्ना द्वारा आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं व सेक्टरवासियों को संबोधित कर रहे थे।
मीटिंग की शुरूआत देश की प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। सुरेश गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के विकास के लिए जो कार्य किए उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इंदिरा गांधी ने देश विरोधी ताकतों को भी सबक सिखाया।
कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि हरियशणा सरकार व्यापारी बनकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ऐसे राजा हुए हैं, जिन्हें प्रजा की नहीं बल्कि पार्टी नेताओं और बड़े घरानों की चिंता है।
एचएसवीपी के प्लॉट बोली पर बेचे जाते हैं, जिससे 50 फीसदी से ज्यादा लोग प्लॉट खरीदने से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि उनके पास इतनी धनराशि नहीं होती। प्लॉट बेचने के लिए बोली प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी व कुमारी शैलजा के नेतृत्व में जनहित में कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं।
कांगे्रस की सरकार बनने पर फेमिली आईडी व प्रोपर्टी आईडी को बंद खत्म किया जाएगा, क्योंकि इससे भ्रष्टाचार बढ़ा है। इस अवसर पर जोगिंद्र वाल्मीकि, सुखराम बेदी, एनपीएस चौहान, ओमप्रकाश सलूजा, गुरप्रीत सिंह, बिट्टू संधु, टोनी कक्कड़, केके भाटिया, अश्विनी, संजय चंदेल व बालकिशन शर्मा मौजूद रहे।