हरियाणा CM नायब सैनी के खिलाफ करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह ने कांग्रेस में खलबली मचा दी है।

मतदान के अगले ही दिन तरलोचन ने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कुछ नेताओं के पीठ में छूरा घोंपने की बात कह दी।

तरलोचन ने यहां तक कहा कि इसके बारे में वह सभी नेताओं के नाम हाईकमान को लिखकर भेजेंगे। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो फिर वे हाईकमान के दफ्तर के आगे धरने पर बैठ जाएंगे।

बता दें कि तरलोचन सिंह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के करीबी हैं। कांग्रेस की तरफ से उनकी टिकट अनाउंस होने से पहले ही हुड्‌डा ने उनका नामांकन तक भरवा दिया था।

वहीं तरलोचन सिंह के इस दावे के बाद कांग्रेस में हुड्‌डा और SRK (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी) गुट के बाद हुड्‌डा ग्रुप के भीतर ही गुटबाजी शुरू हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *