स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल से जगाधरी उनके आवास पर पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पीआरटी/जेबीटी शिक्षक मिले। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए बनाई गई ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का धन्यवाद किया।
ट्रांसफर पॉलिसी के लिए मंत्री का आभार व्यक्त करने आए 2004, 2008, 2011, 2017 बैच के पीआरटी/जेबीटी सभी शिक्षकों ने बताया कि यह ट्रांसफर पॉलिसी बेहद अच्छी है आज तक इतनी अच्छी ट्रांसफर पॉलिसी नहीं बनी। ट्रांसफर पॉलिसी के तहत  जो 2017 बैच के पीआरटी/जेबीटी शिक्षक है। हमे स्थाई जिले अलॉट हुए है। सरकार ने इस ट्रांसफर पॉलिसी को तैयार कर कैबिनेट में इस पर मोहर लगाई।
ऐसा करके सरकार ने भलाई का काम किया है। सभी सरकारी पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षक है उनके लिए इस पॉलिसी में बहुत अच्छा काम किया गया। वर्ष 2017 बैच के हम शिक्षकों को 6 साल बाद स्थाई जिले मिलने जा रहे हैं। अब तक हम अस्थाई जिलों पर बैठे थे अब हमें स्थाई जिले मिलेंगे। जिस सरकार ने हमें जॉइनिंग दी इस सरकार ने हमें स्थाई जिले देने का काम किया। इस पॉलिसी में सबका ध्यान रखा गया है कोई किंतु परन्तु नही है। हम चाहते है कि बिना किसी रुकावट के यह पॉलिसी चलती रहे।
कंवरपाल ने बताया नई ट्रांसफर पॉलिसी का उद्देश्य छात्रों की शिक्षा को बेहतर करना है। साथ ही शिक्षकों की नौकरी में निष्पक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। नई ट्रांसफर पॉलिसी शिक्षकों के सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर बनाई गई है। पिछली पॉलिसी भी अच्छी थी उसमें कुछ छोटी मोटी खामियां थी जिन्हें दुरुस्त कर यह पॉलिसी बनाई गई है।
शिक्षकों के संगठन ने भी इस पॉलिसी की सराहना की है। हमने इसको लेकर पूरी तैयारिया कर ली है। अक्तूबर महीने में हम इस ट्रांसफर ड्राइव को शुरू कर हम इसे पूरा कर देंगे। उन्होंने बताया कि पीआरटी/जेबीटी शिक्षकों को लंबे समय से स्थाई जिले अलॉट नहीं हुए थे।
महिला अध्यापकों को काफी परेशानी हो रही थी इसके लिए हमने प्रयास किया और हम इसे जल्द ही पूरा कर देंगे। ट्रांसफर पॉलिसी में हमारा संतुष्टि स्तर पिछली बार 92 प्रतिशत था। अब की बार मुझे उम्मीद है कि यह  94 प्रतिशत या इससे भी अच्छा होगा। हमारा प्रयास यही है किसी को कोई भी दिक्कत ना हो जो उसका हक है वह उसको मिले।
इस मौके पर जेबीटी शिक्षक प्रमिला खोखर, राजीव कुमार, मुनीराम, विनीता, रेणु, ललित, सरोज, सुनीता सुमन, मनीषा, मीना, कविता, सुनीता, किरण, विमला, सरिता, रजनी, गीता, अनिल कुमार, विनोद कुमार, सुखदयाल, राम अवतार, नरेंद्र शर्मा, नवीन कौशल, पवन कुमार, मनवीर, राजेश, प्रवीण हुड्डा, अनिल, रिशिपाल, अमित, कादियान, संजय, अमित, धर्मपाल, बलबीर, अजय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *